Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार चुनाव में महागठबंधन को तगड़ा झटका, वोटिंग से पहले गवां दी ये सीट, आरजेडी उम्मीदवार का नामांकन रद्द

बिहार चुनाव में महागठबंधन को तगड़ा झटका, वोटिंग से पहले गवां दी ये सीट, आरजेडी उम्मीदवार का नामांकन रद्द

मोहनिया सीट से आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन का नॉमिनेशन कैंसिल कर दिया गया है। इलेक्शन कमीशन ने नॉमिनेशन इसलिए कैंसिल किया क्योंकि सुमन ने 2020 के बिहार चुनाव के दौरान अपना घर यूपी के चंदौली जिले में दिखाया था, लेकिन 2025 के चुनाव में उन्होंने अपना घर बिहार में बताया।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Oct 22, 2025 01:52 pm IST, Updated : Oct 22, 2025 02:31 pm IST
RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन- India TV Hindi
Image Source : REPORTER RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन

कैमूरः बिहार चुनाव में महागठबंधन तो तगड़ा झटका लगा है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने वोटिंग से पहले ही कैमूर जिले की मोहनीया विधानसभा सीट गवां दी है। मोहनीया सीट की आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने 2020 के चुनाव में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला का मायका दिखाया था और 2025 के चुनाव में बिहार का निवासी दिखाई हैं जिसको लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत किया था। जहां आज उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया।

आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें आज स्क्रूटनी के लिए बुलाया गया था। अधिकारी लिखकर पहले से रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि आपका नामांकन रद्द किया जाता है। आप चाहें तो कोर्ट जा सकती हैं। श्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी दलील सुनने को तैयार नहीं हैं। 

 श्वेता सुमन का आरोप- दिल्ली से अधिकारियों पर बनाया जा रहा प्रेशर

आरजेडी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली से अधिकारियों पर प्रेशर है। आरओ और सीओ पर लगातार प्रेशर बनाया जा रहा था। सीओ और आरओ ने कहा कि हम मजूबर हैं..अधिकारियों को डीएम का भी लगातार फोन आ रहा था। बंद कमरे में आरओ ने कहा कि मैं मजबूर हूं। मैं कुछ नहीं कर सकता। फिर आरओ का क्या मतलब है...श्वेता सुमन ने बीजेपी और बिहार सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। 

कोर्ट जाएंगी श्वेता सुमन

आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन ने कहा है कि चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ वह कोर्ट जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी उम्मीदवार संगीता के नामांकन में गड़बड़ी है। इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। 

नामांकन रद्द होने के बाद श्वेता सुमन ने क्या कहा, यहां सुनें

इनका भी नामांकन हो चुका है रद्द

इससे पहले महागठबंधन में शामिल वीआईपी के उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नामांकन मोतिहारी की सुपौली सीट से रद्द हो गया था। तकनीकी कारणों से नामांकन कैंसिल होने की बात सामने आई थी। वहीं,एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का भी नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था।

भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं सीमा सिंह को लोजपा (रामविलास) ने सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के दौरान ‘‘तकनीकी कारणों’’ से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। बता दें कि 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।

रिपोर्ट- मुकुल, कैमूर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement