सुगौली विधानसभा सीट: बिहार विधानसभा के 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है सुगौली सीट, जो सामान्य कैटेगरी की सीट है, यानी यह सीट अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित नहीं है। विधानसभा की ये सीट पूर्वी चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2020 में, राजद के इं. शशि भूषण सिंह ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार रामचंद्र सहनी को 3,447 मतों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी।
सुगौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
सुगौली विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण (पूर्वी) जिले का एक हिस्सा है। इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 168390 वोट डाले गए | सुगौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 273597 पंजीकृत मतदाता हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुगौली निर्वाचन क्षेत्र में 1,70,643 मतदाता थे। इनमें से 85,940 मतदाता पुरुष और 83,891 महिला मतदाता थे। इस निर्वाचन क्षेत्र में 812 डाक मत डाले गए थे।
बिहार में कब है चुनाव, कब आएगा रिजल्ट
सुगौली में मतदान तिथि
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं, सुगौली में दूसरे चरण में यानी 11 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे।
2020 और 2015 में सुगौली सीट पर किसने जीत दर्ज की
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में, राजद उम्मीदवार इं. शशि भूषण सिंह ने 3,447 मतों (2.05%) के अंतर से यह सीट जीती। सिंह ने वीएसआईपी उम्मीदवार रामचंद्र साहनी को हराया, जिन्हें 61,820 वोट (36.24%) मिले।
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में, भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र सहनी ने 7,756 वोटों (5.07%) के अंतर से यह सीट जीती थी। उन्हें 62,384 वोट मिले थे। राजद उम्मीदवार ओम प्रकाश चौधरी को 54,628 वोट (35.13%) मिले थे और वे दूसरे स्थान पर रहे थे।