बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो गया। आज बिहार में दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलिया हुईं। चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता पक्ष या विपक्ष दोनों के पास भोजपुरी स्टार भी प्रचार कर रहे थे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दो भोजपुरी हीरोइन के साथ महुआ विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान तेज प्रताप यादव RJD उम्मीदवार मुकेश रोशन पर जमकर बरसे।
धोखे से पिता से कराए टिकट पर आइन
तेज प्रताप यादव ने कहा, 'यही हम दोनों भाई के बीच लड़ाई लड़वाया है, वह आग लगवाया है। हमारे बीमार पिता से धोखाधड़ी से टिकट पर साइन करवा लिया है। यह जयचंद है।' बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी के तहत राजनीतिक जमीन को मजबूत कर रहे हैं।
5 जयचंद्र में से 1 जयचंद मुकेश रोशन- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने अपने विरोधी आरजेडी उम्मीदवार डॉक्टर मुकेश रोशन को लेकर तंज कसा है। मंच पर से तेज प्रताप यादव ने कहा, 'आज 5 जयचंद में से 1 जय चंद्र का नाम आपके सामने खोल देता हूं। खुलासा करता हूं कि पांच जयचंद में से एक जयचंद मुकेश रोशन है, जो महुआ का विधायक है।'
हम दोनों भाइयों के बीच इसी ने लड़ाई कराई- तेज प्रताप
तेज प्रताप ने आगे कहा, 'यही हम दोनों भाई के बीच में लड़ाई और आग लगवाया है। अभी हमारे पिताजी बीमार हैं। इसने धोखाधड़ी से जाकर के टिकट पर साइन करवाया है। हमारे पिताजी को कुछ मालूम नहीं है।
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने मांगे वोट
वहीं, महुआ पहुंचने पर तेज प्रताप यादव के साथ मंच साझा करते हुए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने जमकर माहौल बनाया। जनता के बीच उन्होंने गाना गाकर डांस भी किया। साथ ही तेज प्रताप यादव के समर्थन में वोट भी मांगे।
महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तेज प्रताप यादव
बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार के महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से वह 2015 में पहली बार विधायक बने थे। इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी अपना उम्मीदवार मुकेश रोशन को उतारा है। दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन से चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह हैं।
राजा बाबू की रिपोर्ट