Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दिल्ली में आधी रात को 2 सगे भाइयों की हत्या से सनसनी, बुआ के बेटों ने मारी गोली?

दिल्ली में आधी रात को 2 सगे भाइयों की हत्या से सनसनी, बुआ के बेटों ने मारी गोली?

दिल्ली के जाफराबाद में देर रात दो सगे भाइयों, नदीम और फजील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई का कहना है कि उनकी सगी बुआ के लड़कों के साथ कहासुनी हुई थी उनमें से एक ने इनको गोली मारी है।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Khushbu Rawal Published : Dec 16, 2025 07:19 am IST, Updated : Dec 16, 2025 10:04 am IST
नदीम और फजिल जिनकी...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT नदीम और फजिल जिनकी हत्या हुई है।

दिल्ली में 2 सगे भाइयों के मर्डर से सनसनी फैल गई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के जाफराबाद में दो भाइयों को कई राउंड गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक रात 1 बजकर 40 मिनट फायरिंग की सूचना मिली, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक 31 साल के फजील की मौत हो चुकी थी। फजील जाफराबाद इलाके के गली नंबर 30/8 में रहता था। उसके 33 साल के भाई नदीम को परिजन अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के बड़े भाई का आरोप, बुआ के बेटों ने की हत्या

जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में सोमवार-मंगलवार की रात यह वारदात हुई। चश्मदीदों का कहना है कि दोनों को 10 से 12 गोलियां मारी गई हैं। वारदात वाली जगह पर 30 से ज्यादा गोलियां चली हैं। फिलहाल हत्या की वजह आपसी रंजिश को बताया जा रहा है। मृतक के भाई वसीम का कहना है कि उनकी सगी बुआ के लड़कों के साथ कहासुनी हुई थी उनमें से एक ने इनको गोली मारी है। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो सकेगा।   

इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस के आधिकारिक बयान के मुताबिक जाफराबाद पुलिस स्टेशन में धारा 103(1)/3(5) बीएनएस और शस्त्र अधिनियम की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-

GF को हिमाचल घुमाने के बहाने ले गया, सिर काटा, कपड़े उतारे और फेंक दी लाश; निकाह से एक दिन पहले बिलाल गिरफ्तार

बैंक के रिकवरी एजेंट को जिंदा जलाया, बोरे में बांधकर कार में डाला, फिर लगा दी आग

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement