Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दादा की बंदूक लेकर IPL मैच देख रहा था नाबालिग, तभी चल गई गोली और बी फार्मा स्टूंडेंट की मौके पर हुई मौत

दादा की बंदूक लेकर IPL मैच देख रहा था नाबालिग, तभी चल गई गोली और बी फार्मा स्टूंडेंट की मौके पर हुई मौत

घर से गोली की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। घर पर खून बिखरा हुआ था। गोली 18 वर्षीय बी फार्मा स्टूडेंट के कनपटी पर जा धंसी थी। पुलिस ने घटना स्थल से मिली बंदूक को जब्त कर लिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Apr 13, 2025 01:08 pm IST, Updated : Apr 13, 2025 01:21 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में आईपीएल मैच देखने के दौरान नाबालिग युवक से गोली चल गई। गोली लगने से मैच देख रहे 18 वर्षीय बी फार्मा के छात्र की मौत हो गई। मृतक युवक पड़ोसी था। इस घटना के बाद मुहल्ले में हड़कंप मच गया।

दादा की बंदूक लेकर मैच देख रहा था

पुलिस ने इस मामले कि जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बीती रात नाबालिग युवक दादा की लाइसेंसी बंदूक लेकर आईपीएल का मैच देख रहा था। तभी गलती से बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। ये गोली मैच देख रहे युवक की आंख के पास लगते हुए कनपटी से निकल गई। 

पड़ोस के लोग हो गए इकट्ठा

इस गोली की घटना से  युवक की मौके पर मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घर पर इकट्ठा हो गए। युवक को खून से लथपथ देख सभी के होश उड़ गए। जब तक पड़ोस के लोग घर पर पहुंचे बी फार्मा स्टूडेंट की जान जा चुकी थी।

बंदूक को किया गया जब्त

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी नाबालिग से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने कहा कि ये पूरा थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के खजूरी गांव का है।

इनपुट- हिमा अग्रवाल

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement