Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. यूपी: हैरान करने वाली घटना, मंदिर में शिवलिंग की पूजा कर रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने गेट किया बंद और मार दी गोली

यूपी: हैरान करने वाली घटना, मंदिर में शिवलिंग की पूजा कर रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने गेट किया बंद और मार दी गोली

यूपी के मैनपुरी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मंदिर में शिवलिंग की पूजा करते समय प्रेमिका को प्रेमी ने गोली मार दी। प्रेमिका की हालत नाजुक है, जबकि गिरफ्तारी के बाद प्रेमी मुस्कुराता नजर आया। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jul 26, 2025 06:52 pm IST, Updated : Jul 26, 2025 06:52 pm IST
मैनपुरी में प्रेमी ने मंदिर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली- India TV Hindi
Image Source : REPORTER मैनपुरी में प्रेमी ने मंदिर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली

हैरान करने वाला मामला मैनपुरी जिले के थाना कोतवाली के किले के पास रानी मंदिर का है, जहां मोहल्ला चौथियाना की रहने वाली दिव्यांशी राठौड़ शनिवार की सुबह सुबह घर के पास ही रानी मंदिर में पूजा करने गई थी। तभी उसी मोहल्ले का रहने वाला युवती का तथाकथित प्रेमी राहुल दिवाकर अवैध हथियार लेकर मंदिर में घुस गया और फिर उसने अन्दर से मंदिर का गेट बंद कर लिया। गेट बंद करने के बाद राहुल ने शिवलिंग के पास पूजा कर रही दिव्यांशी पर अचानक पिस्तौल तान दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मंदिर के अंदर से आ रही गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग कुछ समझ पाते और गेट को खोल पाते तबतक राहुल घटनास्थल से फरार हो गया। 

शिवलिंग के पास खून से लथपथ पड़ी थी युवती

लोगों ने बताया जब किसी तरह से गेट खोला गया तो दिव्यांशी खून में लथपथ पड़ी थी। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी अरुण कुमार ओर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घटना स्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। 

देखें वीडियो

पैर में लगी गोली, गिरफ्तारी पर मुस्कुराता रहा युवक

घटना के तीन घंटे के बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी राहुल दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किया गया है। वहीं मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, लेकिन जब पुलिस आरोपी को लेकर जा रही थी, तब आरोपी मुस्कुराता नजर आ रहा था। जिस घटना को उसने अंजाम दिया उसे उस बात का बिल्कुल भी पछतावा नहीं था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना के वजह की पड़ताल कर रही है। 

(मैनपुरी से सलमान मंसूरी की रिपोर्ट)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement