Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Exit Poll पर अरविंद केजरीवाल का पहला बयान, बोले- 'ये फर्जी सर्वे करवाये गए ताकि...'

Exit Poll पर अरविंद केजरीवाल का पहला बयान, बोले- 'ये फर्जी सर्वे करवाये गए ताकि...'

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है और अब सभी की नजर 8 फरवरी को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी हैं। इस बीच Exit Polls में भाजपा की जीत का अनुमान है। अब अरविंद केजरीवाल ने Exit Polls को लेकर पहला बयान दिया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 06, 2025 21:26 IST, Updated : Feb 06, 2025 22:04 IST
एग्जिट पोल पर आया केजरीवाल का पहला बयान।
Image Source : PTI एग्जिट पोल पर आया केजरीवाल का पहला बयान।

केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। बीते 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्वक वोटिंग संपन्न हो गई। अब चुनाव के परिणाम शनिवार 8 फरवरी को सामने आएंगे। इस बीच ज्यादातर एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। वहीं, अब इन एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पहला बयान सामने आ गया है।

क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा- "कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।"

क्या कह रहे एग्जिट पोल?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सामने आए ज्यादातर एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। गुरुवार को AXIS MY INDIA और CNX का भी एग्जिट पोल आया जिसमें भाजपा को भारी बढ़त दिखाई गई है। AXIS MY INDIA के मुताबिक, भाजपा को 45 से 55 सीटें, आम आदमी पार्टी को 15 से 25 सीटें, कांग्रेस को 0 से 1 सीट और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, CNX के एग्जिट पोल में  भाजपा को 49 से 61 सीटें, आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें, कांग्रेस को 0 से 1 सीट और अन्य  दलों को 0 सीट मिलने का अनुमान है।

कितने प्रतिशत वोटिंग हुई?

दिल्ली के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है। दिल्ली में करीब 1.56 करोड़ पात्र मतदाता थे। रात साढ़े ग्यारह बजे मतदान प्रतिशत 60.44 फीसदी बताया गया। विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 69 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि महरौली में सबसे कम 53.04 प्रतिशत वोट डाले गये।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: AXIS MY INDIA और CNX का भी एग्जिट पोल आया, जानिए AAP और BJP कितनी सीटें जीत सकती हैं

Delhi Election Result: AAP का आरोप- 'भाजपा ने 7 विधायकों को ₹15-15 करोड़ का ऑफर दिया'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement