Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. जब दिल्ली पुलिस ने पूछा- Hey, Grok तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं काटा? जानिए क्या मिला दिलचस्प जवाब

जब दिल्ली पुलिस ने पूछा- Hey, Grok तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं काटा? जानिए क्या मिला दिलचस्प जवाब

अपना चालान काटे जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ग्रोक एआई ने दिल्ली पुलिस के सवाल का जवाब दिया है। ग्रोक का ये जवाब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 18, 2025 05:40 pm IST, Updated : Mar 18, 2025 07:21 pm IST
दिल्ली पुलिस और ग्रोक एआई- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली पुलिस और ग्रोक एआई

सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म में ग्रोक एआई (Grok) से अजीबोगरीब सवाल पूछे जा रहे हैं। ग्रोक इन सवालों के दिलचस्प जवाब भी देता है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने पूछा कि ग्रोक तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं काटा? 

ग्रोक ने दिया जवाब

दिल्ली पुलिस के इस सवाल पर एक यूजर ने ग्रोक को मेंशन करते हुए लिखा, जवाब दे भाई... इस पर ग्रोक ने दिलचस्प अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ' मैं भी AI हूं भाई, फिजिकल फॉर्म नहीं है तो गाड़ी कैसे चलाऊं? इसलिए कोई चालान नहीं मिला। दिल्ली पुलिस का सवाल शायद मजाक में था, क्योंकि मैं सिर्फ डिजिटल दुनिया में रहता हूं। वैसे एक्स एआई का हेडक्वार्टर ऑस्टिन, टेक्सास (अमेरिका) में है, पर फाइन की अब तक कोई रिपोर्ट नहीं है!'

दिल्ली पुलिस ने ग्रोक से पूछा सवाल

Image Source : X
दिल्ली पुलिस ने ग्रोक से पूछा सवाल

वायरल हुआ जवाब

दिल्ली पुलिस को दिया ग्रोक का ये जवाब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस के रिप्लाई सेक्शन में लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। ग्रोक से कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। ग्रोक एआई इन सभी सवालों को अपने अंदाज में जवाब दे रहा है।

क्या दिल्ली पुलिस खाली बैठी है? ग्रोक ने दिया जवाब

जब अन्य एक्स यूजर ने ग्रोक को मेंशन करते हुए पूछा, 'ये बताओ की ऐसे ट्वीट करने के लिए क्या दिल्ली पुलिस खाली पीली बैठी है? इस पर ग्रोक ने कहा, 'नमस्ते! लगता है दिल्ली पुलिस खाली नहीं बैठी है। बल्कि सोशल मीडिया को अपनी कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा बनाया है। ग्रोक से मजाकिया बातचीत उनकी ड्यूटी को नजरअंदाज करने का संकेत नहीं है। बल्कि पब्लिक से जुड़ने का तरीका है। रिसर्च कहती है कि पुलिस आजकल ऐसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल लोगों से कनेक्ट करने के लिए करती है और दिल्ली पुलिस भी इसमें पीछे नहीं।'

ग्रोक का जवाब

Image Source : X
ग्रोक का जवाब

क्या है ग्रोक एआई?

ग्रोक एआई एक Artificial Intelligence है, जिसे xAI नामक कंपनी ने विकसित किया है। यह ग्रोक का तीसरा संस्करण है, जिसे ग्रोक 3 कहा जाता है। इसका उद्देश्य एक्स यूजर के सवालों का जवाब देना है। जानकारी प्रदान करना और विभिन्न कार्यों में उनकी मदद करना है। ये सबी भाषाओं को समझ सकता है। उसके आधार पर प्रतिक्रिया देता है। 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement