Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. पद्म भूषण मेडल ही उड़ा ले गए थे चोर, ज्वेलर को बेचने के चक्कर में 5 धरे गए

पद्म भूषण मेडल ही उड़ा ले गए थे चोर, ज्वेलर को बेचने के चक्कर में 5 धरे गए

दिल्ली में एक हैरान करने वाले मामले में पांच आरोपी पद्म भूषण पदक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से पदक भी बरामद किर लिया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Swayam Prakash Published : Feb 29, 2024 6:41 IST, Updated : Feb 29, 2024 6:41 IST
padam bhushan medal- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE पद्म भूषण पदक चुराने वाले 5 लोग गिरफ्तार

दिल्ली में पांच लोगों को पद्म भूषण पदक चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जी.सी.चटर्जी के पद्म भूषण पदक की चोरी के मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी मंगलवार को पदक को बेचने के लिए एक जौहरी दलीप के पास गए। दलीप ने पदक को नहीं खरीदा और पुलिस को सूचना दे दी। 

जौहरी को बेचने आए थे पद्म भूषण पदक

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान श्रवण कुमार (33), हरि सिंह (45), रिंकी देवी (40), वेद प्रकाश (39) और प्रशांत बिस्वास (49) के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी मदनपुर खादर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, बिस्वास एक जौहरी है जिसने कथित तौर पर पदक खरीदा था। पुलिस ने बताया कि बिस्वास को पदक बेचने से पहले आरोपी दलीप नाम के जौहरी के पास गए थे। दलीप ने पद्म भूषण पदक खरीदने से मना कर दिया और पुलिस को भी खबर कर दी। इस दौरान आरोपी वहां से चले गए। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। 

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए आरोपी

मामले की जानकारी लगते ही आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए सरिता विहार के पुलिस उपायुक्त की देखरेख में कालिंदी कुंज के थाना प्रभारी और अन्य कर्मियों की एक टीम बनाई गई। इस मामले में इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के बाद आरोपियों की पहचान हरि सिंह, रिंकी देवी और प्रकाश बिस्वास के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सामने आया कि पदक श्रवण कुमार ने चुराया था जो साकेत का रहनेवाला है और जी.सी.चटर्जी के पोते समरेश चटर्जी का चिकित्सा सहायक था। 

पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पद्म भूषण पदक भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस पदक के दोनों तरफ दो सुनहरे उभार थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement