Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

दिल्ली: आज से हर रूट पर दौड़ने लगी मेट्रो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शुरू

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर आज से मेट्रो शुरू होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो ने सभी कॉरीडोर्स पर अपनी सेवाएं शुरू कर दी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 12, 2020 8:57 IST
delhi metro- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली: आज से हर रूट पर दौड़ने लगी मेट्रो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शुरू

नई दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर आज से मेट्रो शुरू होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो ने सभी कॉरीडोर्स पर अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। COVID-19 महामारी के कारण 170 से ज्यादा दिनों तक बंद रहने के बाद एयरपोर्ट मेट्रों को भी आज से चालू कर दिया गया है। इसके साथ ही मेट्रो सेवाएं अब लॉकडाउन से पूर्व जिस टाइमिंग पर चलती थी उसी टाइमिंग पर चला करेंगी। यानी सुबह 6 बजे पहली मेट्रो रवाना होगी से लेकर रात 11 बजे आखिरी मेट्रो का परिचालन होगा।

यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। दिल्ली मेट्रो ने सीमित टाइमिंग के साथ सात सितंबर से येलो लाइन पर सेवा को फिर से शुरू किया था। इसके साथ ही गुरुग्राम रैपिड मेट्रो पर भी सर्विस शुरू हुई थी। आपको बता दें कि 22 मार्च से मेट्रो सर्विस पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement