Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. आवारा कुत्तों का आतंक! बाइक सवार का किया पीछा, बचने की कोशिश में बिगड़ा बैलेंस, हादसे में गई जान

आवारा कुत्तों का आतंक! बाइक सवार का किया पीछा, बचने की कोशिश में बिगड़ा बैलेंस, हादसे में गई जान

जानकारी के मुताबिक तुषार ने कुत्तों से बचने के लिए गाड़ी की गति बढ़ा दी, लेकिन वह सड़क के पास लगभग 1.5 फुट गहरे गड्ढे को नहीं देख सका। हादसे में उसकी मौत हो गई।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 14, 2026 11:27 pm IST, Updated : Jan 14, 2026 11:28 pm IST
Stray Dogs- India TV Hindi
Image Source : PTI आवारा कुत्ते

नई दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर पुश्ता इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा पीछा किए जाने के दौरान बचने की कोशिश में 20 वर्षीय युवक की  मौत हो गई। युवक की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह एक गड्ढे में गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से युवक का काफी खून बह गया और उसकी मौत हो गई।

बाइक चला रहे युवक की मौत

पुलिस ने बताया कि घटना 10 जनवरी की है जिसमें फार्मेसी में कंपाउंडर के रूप में काम करने वाले तुषार कुमार (20) की मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे उनके दोस्त फार्मासिस्ट सुधाकर सिंह (29) घायल हो गए। वे बाइक पर नशे में धुत एक रिश्तेदार की तलाश में निकले थे। सुधाकर सिंह ने बताया, "रात के करीब 10 बजे थे, जब हमने अपने मामा के बेटे उद्धम की तलाश शुरू की, जो एक विवाद के बाद नशे की हालत में घर से निकल गया था।" उन्होंने बताया कि चूंकि उद्धम अक्सर मदनपुर इलाके में जाता था, इसलिए हमने वहीं से अपनी खोज शुरू की। उन्होंने बताया कि एक कॉलोनी से लौटते समय बाइक की हेडलाइट काम नहीं कर रही थी और दृश्यता कम थी, तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमारी बाइक को घेर लिया। 

सिर में गंभीर चोट लगने से हुई मौत

इस बीच सुधाकर सिंह ने ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट चालू कर दी, और तुषार ने कुत्तों से बचने के लिए गाड़ी की गति बढ़ा दी, लेकिन वह सड़क के पास लगभग 1.5 फुट गहरे गड्ढे को नहीं देख सका। सुधाकर सिंह के अनुसार, तुषार का बाइक से बैलेंस बिगड़ गया और गड्ढे में गिर गया। बाइक के अगले हिस्से से टकराने के बाद तुषार के सिर में गंभीर चोट आई और बहुत अधिक खून बहने लगा। सिंह ने बताया कि उसे तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सिंह ने बताया कि उन्हे भी चोटें आईं और बाद में उसे मोती नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके हाथ में लिगामेंट फटने का पता लगाया। यह घटना तब और भी भयावह हो गई जब मृतक के परिवार के सदस्यों ने सिंह पर कथित तौर पर हमला किया और तुषार की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि तुषार के भाई ने कथित तौर पर उनपर हमला किया और बाद में उनके मामा ने उन्हें बचाया, जो उनके फोन करने के बाद मौके पर पहुंचे थे। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस के मुताबिक उन्हें घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली और तुरंत एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है। उनके अनुसार, वे अपने एक रिश्तेदार की तलाश कर रहे थे, तभी कुत्तों ने उनका पीछा किया।" उन्होंने कहा कि वे पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि घटना का सीन क्रिएट किया जा सके और बेहतर ढंग से समझा जा सके कि वास्तव में क्या हुआ था। पुलिस ने सिंह के बयान के आधार पर 11 जनवरी को मामला दर्ज किया और कहा कि विस्तृत जांच चल रही है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement