Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, कई इलाकों में लगा जाम; IMD ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली-NCR में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, कई इलाकों में लगा जाम; IMD ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं जलभराव की वजह से सड़कों पर जाम भी देखा गया। इस बीच आईएमडी ने एडवाइजरी जारी की है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 17, 2025 06:13 pm IST, Updated : Jun 17, 2025 06:13 pm IST
कई इलाकों में सड़कों पर भरा पानी।- India TV Hindi
Image Source : ANI कई इलाकों में सड़कों पर भरा पानी।

नई दिल्ली: कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद आज दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि एक तरफ जहां बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर लोगों के लिए आफत बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या फिर से खड़ी हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखी जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने आज दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। यहां आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि, मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की। इसमें कहा गया कि आकाशीय बिजली गिरने से खासतौर से खुले इलाकों में जान का खतरा हो सकता है। यातायात बाधित हो सकता है और विमान या ट्रेन सेवाओं में विलंब हो सकता है। पशुओं और घर से बाहर काम कर रहे लोगों को भी खतरे की आशंका है। 

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि लोगों को घरों के भीतर रहने और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। करंट से बचने के लिए बिजली से चलने वाले उपकरण भी बंद रखने की सलाह दी गयी है। लोगों को पेड़ या धातु से बनी संरचनाओं के नीचे शरण लेने और बिजली गिरने के दौरान बाहर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के खिलाफ आगाह किया गया है। इसमें कहा गया है कि किसानों और घर के बाहर काम कर रहे लोगों को तुरंत काम रोक देना चाहिए और सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेना चाहिए। 

अगले तीन दिन तक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 17, 18,19 और 20 जून, यानी अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है, जिससे मौसम सुहाना हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद और फरीदाबाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश हो सकती है। 22 जून तक अधिकतम तापमान 33 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे तेज गर्मी से राहत मिलती रहेगी। (इनपुट- पीटीआई)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement