Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चुनाव आयोग ने SIR को लेकर किया एक और बड़ा फैसला, 8 राज्यों में की SRO की नियुक्ति, क्या होगा इनका काम?

चुनाव आयोग ने SIR को लेकर किया एक और बड़ा फैसला, 8 राज्यों में की SRO की नियुक्ति, क्या होगा इनका काम?

चुनाव आयोग ने SIR को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है। आयोग ने 8 राज्यों में की विशेष रोल पर्यवेक्षकों यानी SRO की नियुक्ति की है। आइए जानते हैं कि SIR की प्रक्रिया में क्या होगा SRO का काम।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 12, 2025 05:13 pm IST, Updated : Dec 12, 2025 05:21 pm IST
 Election Commission SIR- India TV Hindi
Image Source : PTI चुनाव आयोग ने की SRO की तैनाती। (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग द्वारा भारत के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR की प्रक्रिया करवाई जा रही है। आयोग छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में SIR करा रहा है। अब चुनाव आयोग ने प्रमुख राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के लिए विशेष रोल पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। 

SRO को लेकर अहम जानकारी

1. भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मतदाता सूचियों के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के अवलोकन के लिए विशेष रोल पर्यवेक्षकों (एसआरओ) की नियुक्ति की है।

2. एसआरओ ने अपना काम शुरू कर दिया है और फरवरी 2026 में अंतिम मतदाता सूचियों के प्रकाशन तक इन राज्यों में सप्ताह में दो दिन उपस्थित रहने की उम्मीद है।

3. एसआरओ सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय नेतृत्व के साथ बैठकें करेंगे।

4. एसआरओ राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों और मतदाता सूची आयुक्तों के साथ बैठकों में भी व्यक्तिगत रूप से या आभासी रूप से भाग लेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पूरी प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी और सहभागी तरीके से पूरी हो।

5. एसआरओ एसआईआर की प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो जाए।

ये भी पढ़ें- यूपी, एमपी, गुजरात समेत 6 राज्यों और UT में बढ़ गई SIR की तारीख, यहां जानें नई डेट

बंगाल SIR: वोटर लिस्ट से 58 लाख नाम बाहर, 1 लाख से ज्यादा वोटर मिले फर्जी; चुनाव आयोग ने दिया नया अपडेट

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement