Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आप भी बनना चाहते हैं एथिकल हैकर? तो जान लें इसके लिए किस प्रकार का कोर्स किया जाता है

आप भी बनना चाहते हैं एथिकल हैकर? तो जान लें इसके लिए किस प्रकार का कोर्स किया जाता है

एथिकल हैकर बनने के लिए क्या कोर्स होता है? आइए इस खबर के माध्यम से ये जानते हैं कि एक एथिकल हैकर कैसे बन सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 20, 2025 04:51 pm IST, Updated : Aug 20, 2025 04:56 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

मौजूदा दौर टेक्नोलॉजी का चल रहा है। तकनीक के इस दौर में हर दिन दुनिया में नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। विश्व में हर देश अपने आपको आधुनिक तकनीक से सुसज्जित चाहता है। संसार का एक भी देश इससे अछूता नहीं होगा जो आधुनिकता की इस दौड़ में शुमार नहीं हो। इस दौर में साइबर सुरक्षा एक अत्यंत आवश्यक आवश्यकता बन गई है। आज कल छात्रों का भी रुझान टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ गया है। साइबर तकनीक से जुड़ा हुआ एक शब्द हैकिंग(एथिकल हैकर) है, कई स्टूडेंट्स बहुत छोटे से ही हैकर (एथिकल हैकर) बनने की चाह रखते हैं। आपको बता दें कि हैकिंग की फील्ड अपने आप में ही एक अलग दुनिया है। अगर आप कंप्यूटर, नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये फील्ड आपके लिए शानदार हो सकता है। अब सवाल आता है कि एथिकल हैकर बनने के लिए क्या कोर्स होता है। आइए इस खबर के माध्यम से ये जानते हैं कि एक एथिकल हैकर कैसे बन सकते हैं। 

बनने की योग्यता

हैकर बनने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस, आईटी या संबंधित क्षेत्र में पारंगत होना चाहिए। अगर आपको हैकर बनने की ख्वाइश है तो ग्रेजुएशन BCA साइबर सिक्योरिटी या फिर BTech साइबर सिक्योरिटी में कर सकते हैं, क्योंकि इन कोर्सेज में आपको कोडिंग समेत अन्य सभी चीजों की जानकारी बेहद अच्छी तरह से और गहराई में दी जाती है। अगर आपको प्रोग्रामिंग आती है तो ये आपके एक अच्छे हैकर बनने हेतु बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। 

12वीं (PCM या कॉमर्स + कंप्यूटर) के बाद बीसीए, बीएससी (कंप्यूटर साइंस/आईटी) या साइबर सिक्योरिटी/इंफॉर्मेशनल टेक्नोलॉजी में बीटेक और उसके बाद आप एमटेक या एमएससी (साइबर सिक्योरिटी/एथिकल हैकिंग) कर सकते हैं। इसके अलावा प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन की भी आजकल बहुत ज्यादा डिमांड है।

कहां होते हैं कोर्स?

आईआईआईटी दिल्ली (IIIT Delhi), आईआईआईटी हैदराबाद (IIIT Hyderabad) ऐसे संस्थान हैं जहां साइबर सिक्योरिटी में बीटेक/एमटेक की पढ़ाई कराई जाती है। इसके अलावा और भी संस्थान हैं जहां से छात्र साइबर सिक्योरिटी में बीटेक, साइबर फॉरेंसिक और एथिकल हैकिंग का कोर्स कर सकते हैं और एक हैकर बन सकते हैं। वहीं, इग्नू (IGNOU) में भी साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा कराया जाता है। जहां से पढ़ाई कर छात्र प्रोफेशनल एथिकल हैकर बन सकते हैं।

एथिकल हैकिंग एक ऐसा विषय है जो आज के संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है और व्यक्तियों व संगठनों को अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के सुरक्षित उपयोग और व्यवहारिकता को अपनाने में मदद कर सकता है।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement