Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. DRDO में इंटर्नशिप पाने का सुनहरा मौका, सेलेक्ट होने पर इतना मिलेगा स्टाइपेंड

DRDO में इंटर्नशिप पाने का सुनहरा मौका, सेलेक्ट होने पर इतना मिलेगा स्टाइपेंड

DRDO में इंटर्नशिप करने के इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका आया है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि सेलेक्ट होने पर कितना स्टाइपेंड मिलेगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 02, 2025 04:45 pm IST, Updated : Dec 02, 2025 04:46 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : (SCREEGRAB)OFFICIAL WEBSITE @DRDO.GOV.IN सांकेतिक फोटो

अगर DRDO में इंटर्नशिप करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही। DRDO इंजीनियरिंग/साइंस के स्टूडेंट्स के लिए पेड इंटर्नशिप दे रहा है। DRDO के अंतर्गत आने वाले डिफेंस जियोइन्फॉर्मेटिक्स रिसर्च एस्टैब्लिशमेंट (DGRE) की तरफ से इंजीनियरिंग/विज्ञान के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है। एडवरटाइजमेंट में लिखा है कि यह इंटर्नशिप उन अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए है जिनका एकेडमिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है।

कौन कर सकता है आवेदन

जो कैंडिडेट्स पेड इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सभी इंजीनियरिंग/साइंस में अंडरग्रेजुएट(कंप्यटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग) /पोस्टग्रेजुएट डिग्री(रिमोट सेंसिंग/जियोइन्फोर्मेटिक्स) हासिल करने के लिए पढ़ाई कर रहे हों। वहीं, उम्र 28 साल से कम होनी चाहिए।

कितनी है कुल वैकेंसी 

अंडरग्रेजुएट के लिए 

  • कंप्यटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 2
  • सिविल इंजीनियरिंग- 1

पोस्टग्रेजुएट के लिए 

  • रिमोट सेंसिंग/जियोइन्फोर्मेटिक्स- 2

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

अंडरग्रेजुएट के लिए 

  • कंप्यटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 5 हजार रुपये प्रति माह
  • सिविल इंजीनियरिंग- 5 हजार रुपये प्रति माह

पोस्टग्रेजुएट के लिए 

  • रिमोट सेंसिंग/जियोइन्फोर्मेटिक्स- 5 हजार रुपये प्रति माह

सिलेक्शन प्रोसेस

DGRE/DRDO, AICTE/UGC से अप्रूव्ड कॉलेज/यूनिवर्सिटी से 75 प्रतिशत और उससे अधिक मार्क्स (या ≥ 7.5 CGPA) के साथ अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड वाले स्टूडेंट्स को पेड इंटर्नशिप देगा। एलिजिबल स्टूडेंट्स को पिछले सभी सेमेस्टर के CGPA/ पिछले सभी सेमेस्टर/साल के मार्क्स के परसेंटेज और जरूरत के हिसाब से ऑनलाइन/टेलीफ़ोनिक इंटरव्यू/बातचीत के आधार पर चुना जाएगा, बशर्ते डॉक्यूमेंट्स ठीक से वेरिफाई हो जाएं।

कैसे और कहां करना है अप्लाई 

जो कैंडिडेट इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन सभी को अपने आवेदन को स्पीड पोस्ट से डायरेक्टर, डिफेंस जियोइन्फॉर्मेटिक्स रिसर्च एस्टैब्लिशमेंट (DGRE), डिफेंस R&D ऑर्गनाइजेशन, सेक्टर-37A, चंडीगढ़ 160036 के पते पर भेजना होगा: HRD डिवीजन के लिए।

ये भी पढ़ें- 

AIIMS INI SS 2026 का परिणाम जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement