Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. NEET-JEE Main: NTA प्रमुख ने बताया- कोरोना को देखते हुए छात्रों को परीक्षा में किन नियमों का करना होगा पालन

NEET-JEE Main: NTA प्रमुख ने बताया- कोरोना को देखते हुए छात्रों को परीक्षा में किन नियमों का करना होगा पालन

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी अपनी तय की गई तिथियों पर NEET-UG और JEE मेन 2020 परीक्षा आयोजित करेगी। केंद्र सरकार ने बताया कि कोई भी परीक्षा स्थगित नहीं होगी और संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 1-6 सितंबर और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG के बीच 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 28, 2020 12:41 pm IST, Updated : Aug 28, 2020 12:41 pm IST
nta neet jee main exam 2020 precaution guidelines...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV nta neet jee main exam 2020 precaution guidelines examination centres rules

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी अपनी तय की गई तिथियों पर NEET-UG और JEE मेन 2020 परीक्षा आयोजित करेगी। केंद्र सरकार ने बताया कि कोई भी परीक्षा स्थगित नहीं होगी और संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 1-6 सितंबर और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG के बीच 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि NTA ने एक विस्तृत सुरक्षा योजना जारी की है। एनटीए प्रमुख विनीत जोशी (NTA DG Vineet Joshi) ने विस्तार से बताया है कि कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्र में होगी कैसी तैयारी है? इसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है -

  • छात्रों के एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम बताए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र, फैकल्टी और स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।
  •  सभी छात्रों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
  •  सभी छात्रों का, फैकल्टी मेंबर और स्टाफ का परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले तापमान मापा जाएगा।
  • जिन छात्रों का तापमान 37.4C/99.4F से कम होगा उसी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी।
  •  जिनको बुखार या तापमान ज़्यादा होगा उनके लिए एक अलग कमरे का इंतज़ाम किया गया है, जिसमें बैठकर वो परीक्षा दे सकेंगे।
  • हर छात्र को Self Declaration देना होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना के मरीज़ के संपर्क में आए हैं।
  • छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से हाथ भी धोना होगा।
  • सभी बच्चों को घर से ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने के लिए कहा गया है, क्योंकि सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं की जाएगी।
  • सभी बच्चों को परीक्षा केंद्र में नया थ्री प्लाई फेस मास्क, ग्लव्ज दिया जाएगा, जिसकों पहनना अनिवार्य होगा।
  • सभी छात्रों को एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के मैप का हाइपर लिंक भी दिया जाएगा ताकि पहुंचने में आसानी हो।
  • परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों को केवल व्यवस्थित तरीके से बाहर जाने की अनुमति होगी।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Exams से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement