Monday, April 29, 2024
Advertisement

Haryana Board Toppers: 10वीं के रिजल्ट में कौन आगे, लड़कियां या लड़के? देखें टॉप 3 की लिस्ट

Haryana Board Toppers: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा या हरियाणा बोर्ड ने आज यानी 16 मई 2023 को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र-छात्राएं हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: May 16, 2023 16:52 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Haryana Board Toppers: हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा या हरियाणा बोर्ड ने आज यानी 16 मई 2023 को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल लगभग 1,36,986 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिसमें कुल 95,629 लड़कियों ने सफलता हालिस की। अगर परसेंटेज की बात की जाए तो लड़कियों का पास प्रतिशत 69.81% रहा। वहीं इस साल कुल 1,49,439 परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 91,772 पास हुए। परसेंटेज में लड़कों का पास प्रतिशत 61.41% रहा।  

टॉप 3  रैंकर्स 

इस साल के रिजल्ट में टॉप 1 की रैंक पर तीन स्टूडेंट्स ने अपना कब्जा जमाया, जिसमें 10वीं की परीक्षा में भुना के हिमेश, सिकंदरपुर सोनीपत की वर्षा और भिवानी के सोनू शामिल हैं। वहीं, सेकेंड रैंक पर भी तीन स्टूडेंट्स का बोलबाला रहा, जिसमें सिमरन, दीपेश शर्मा और मांही शामिल हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर 9 स्टूडेंट्स ने अपना परचम लहराया है, जिसमें शिवानी शर्मा, स्वीटी कुमारी, यशी, मोंटी, तमन्ना, आशादीप, दीपांशी, रिया और ज्योति रानी शामिल हैं। 

इस साल के रिजल्ट में कुल 65.65.43 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। बता दें कि बोर्ड ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा 27 फरवरी से लेकर 28 मार्च 2023 तक आयोजित की थी, जबकि कक्षा 10 वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपने रिजल्ट को चेक नहीं किया है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स से चेक कर सकते हैं। 

ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर दिख रहे 'HBSE हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023' के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • एचबीएसई हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आखिरी में हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

 ये भी पढ़ेंः Haryana Board Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 65.43% स्‍टूडेंट्स हुए पास

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement