Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कब आएगा MP Board 10वीं और 12वीं का परिणाम, जानें क्या है अपडेट

कब आएगा MP Board 10वीं और 12वीं का परिणाम, जानें क्या है अपडेट

MP Board Results 2024: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड का तरफ से जल्द ही उनके इस इंतजार को खत्म कर दिया जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 22, 2024 6:00 IST, Updated : Apr 22, 2024 6:00 IST
सांकेतिक फोटो - India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

MP Board Results 2024: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, उन सभी के लिए एक खबर है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के परिणाम का इंतजार मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। नतीजों को ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। 

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने परिणाम चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने नतीजों को चेक कर सकेंगे।

MP Board Results 2024: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद वे अपनी संबंधित कक्षा (10वीं या 12वीं) के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और अंक जांचें।
  • इसके बाद पेज डाउनलोड करें और सेव करें। 
  • आखिरी में अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट जरूर ले लें। 

MP Board Results 2024: कब हुई थी परीक्षा 

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी, और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी। 

पिछले साल कब आए थे रिजल्ट

पिछले साल यानी 2023 में एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे। कक्षा 10 के लिए, कुल 815364 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 515955 उम्मीदवार पास हुए। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पास प्रतिशत 63.2% रहा। 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 727044 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 401366 अभ्यर्थी पास हुए थे। 2023 का पास पर्सेंटाइल 55.28% था।

ये भी पढ़ें-  

 
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement