MPPEB Group 5 recruitment 2023: 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, पढ़ लें पूरी वैकेंसी डिटेल

MPPEB Group 5 recruitment 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप-5 भर्ती के लिए एक नोटिफेकेशन जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: March 17, 2023 12:23 IST
एमपी में ग्रुप-5 की भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन(सांकेतिक फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : FILE एमपी में ग्रुप-5 की भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन(सांकेतिक फाइल फोटो)

MPPEB Group 5 recruitment 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप-5 भर्ती के लिए एक नोटिफेकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टाफ नर्स, फीमेल मल्टीपरपज वर्कर (ANM), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी और अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं। 

ये है लास्ट डेट

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो 29 मार्च 2023 तक चलेगी। यानी इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए 29 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।  कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए MPPEB  4000 से ज्यादा पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती करेगा।  इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • फिर ग्रुप 5 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण के साथ आगे बढ़ें।
  • अब आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आखिरी में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

आवेदन शुल्क और उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से 45 साल तक होनी चाहिए। इसके लिए अप्लाई करने वाले अनरिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये की भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें- रोड पर बनी सफेद और पीली पट्टी के क्या हैं मायने? सिर्फ दो हिस्सों में बांटना ही नहीं है इनका काम

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी EPFO के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन