Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. UPSC ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

UPSC ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक पदों पर भर्ती निकाली है। आइए इस खबर के जरिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 27, 2025 03:08 pm IST, Updated : Jul 27, 2025 03:08 pm IST
संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक पदों पर निकाली भर्ती (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक पदों पर निकाली भर्ती (प्रतीकात्मक फोटो)

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खहर है। संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने सहायक निदेशक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 है, इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें। अब सवाल आता है कि इसके लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी क्या है? आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं। 

कितनी है वैकेंसी?

इस भर्ती अभियान के तहत आयकर निदेशालय (प्रणाली), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में 45 रिक्त पदों को भरा जाएगा। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

शैक्षिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक.) (कंप्यूटर एप्लीकेशन में विशेषज्ञता के साथ) या कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई)/बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक.) या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष।

आयु 

  • अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 35 वर्ष
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 38 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 40 वर्ष और दिव्यांगजनों के लिए 45 वर्ष।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केवल 25/- रुपये का शुल्क देना होगा। किसी भी समुदाय के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं। सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कोई "शुल्क छूट" उपलब्ध नहीं है और उन्हें पूरा निर्धारित शुल्क देना होगा।

अन्य विवरण

साक्षात्कार में उपयुक्तता का श्रेणीवार न्यूनतम स्तर, चाहे चयन केवल साक्षात्कार द्वारा किया गया हो या भर्ती परीक्षा के बाद साक्षात्कार द्वारा, अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 50 अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 45 अंक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन वर्ग के लिए 40 अंक होगा, जिसमें से साक्षात्कार के कुल अंक 100 होंगे।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement