Friday, March 29, 2024
Advertisement

27 जनवरी को होगा पीएम मोदी के साथ'परीक्षा पे चर्चा' प्रोग्राम, 38 लाख छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे, जिसमें शामिल होने के लिए 38 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 24, 2023 23:54 IST
पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : ANI पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे, जिसमें शामिल होने के लिए 38 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस बार रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 15 लाख ज्यादा है। 

प्रधानमंत्री और विद्यार्थियों के बीच बातचीत का यह सालाना कार्यक्रम परीक्षा संबंधी तनाव के मुद्दों से जुड़ा है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत बातचीत के छठे संस्करण का आयोजन 27 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी स्थित तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा। 

पिछले साल से 15 लाख अधिक बच्चों ने किया रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने के लिए इस साल 38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रशन कराया है। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 15 लाख अधिक है। कुछ सेलेक्टेड विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस परेड के लिए आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें हमारी समृद्ध विरासत से अवगत कराने के लिए राष्ट्रीय महत्व के स्थानों जैसे कि राजघाट,सदैव अटल और प्रधानमंत्री संग्रहालय ले जाया जाएगा।" 

'परीक्षा पे चर्चा' एक सालाना प्रोग्राम
'परीक्षा पे चर्चा' एक सालाना प्रोग्राम है, जिसमें प्रधानमंत्री आगामी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों से चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान वह स्टूडेंट्स के एग्जाम से जुड़े स्ट्रेस तथा अन्य मुद्दों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देते हैं। इस प्रोग्राम के पहले संस्करण की शुरुआत 16 फरवरी 2018 में की गई थी। विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये 25 नवंबर से 30 दिसंबर, 2022 के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते थे।

ये भी पढ़ें-

क्या होता है EWS रिजर्वेशन? किस-किस को मिलता है यह स्पेशल कोटा ? जानिए सबकुछ

Diamond Crossing जहां चारों तरफ से आती हैं Trains, जानिए ये अजूबा देश में कहां है

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement