Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. SSC CGL टियर 1 के स्कोरकार्ड जारी होने की तारीख टली, यहां जानें नई डेट

SSC CGL टियर 1 के स्कोरकार्ड जारी होने की तारीख टली, यहां जानें नई डेट

स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने SSC CGL टियर 1 के स्कोरकार्ड जारी होने की तारीख टाल दी है। अब इस भर्ती परीक्षा के स्कोरकार्ड आज यानी 22 फरवरी को नहीं जारी होंगे। SSC ने एक नोटिस में इसकी जानकारी दी है। यहां जानें नई तारीख

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 22, 2023 09:18 pm IST, Updated : Feb 22, 2023 09:18 pm IST
SSC CGL - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE (FREEPIK.COM) SSC CGL टियर 1 की स्कोरकार्ड रिलीज होने की तारीख स्थगित हो गई है।

एसएससी सीजीएल भर्ती में शामिल हुए युवाओं के लिए जरूरी खबर है। स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (एसएससी) ने SSC CGL टियर 1 के स्कोरकार्ड और फाइनल Answer Key जारी करने की तारीख पोस्टपोन कर दी है। अब इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसे 27 फरवरी से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि पहले ये स्कोरकार्ड 22 फरवरी यानी आज जारी होने के लिए निर्धारित किया गया था। एसएससी सीजीएल परिणाम स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक 27 फरवरी से 13 मार्च तक सक्रिय रहेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

“एसएससी की जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, “कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- I), 2022 का रिजल्ट 09.02.2023 को घोषित कर दिया है और टियर- I परीक्षा के रिजल्ट राइट-अप के अनुसार, अंक और फाइनल आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने थे। लेकिन कुछ कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया है। साथ ही सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि सीजीएलई, 2022 (टियर- I) के अंक और फाइनल आंसर-की अब 27 फरवरी 2023 से 13 मार्च 2023 तक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए फिर से निर्धारित की गई है।”

SSC CGL Result 2022: ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

फिर आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद एसएससी सीजीएल 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।

अब अपना लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।

अब स्कोरकार्ड देखें और इसे डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें-

जानें कौन हैं शैली ओबरॉय, डिग्री जान आप हो जाएंगे हैरान
SSC ने CGL 2022 टियर 2 के एडमिट कार्ड किए जारी, यहां देखें डिटेल्स

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Results से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement