Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. ग्रेजुएट छात्र UKSSSC ने 1544 सहायक शिक्षकों के पद पर निकाली है भर्ती, मिलेगी 1.42 सैलरी; आज से करें आवेदन

ग्रेजुएट छात्र UKSSSC ने 1544 सहायक शिक्षकों के पद पर निकाली है भर्ती, मिलेगी 1.42 सैलरी; आज से करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और ग्रेजुएशन पासआउट कर चुके हैं तो ये मौका आपके लिए ही है। UKSSSC ने 1544 सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 22, 2024 6:30 IST, Updated : Mar 22, 2024 6:30 IST
UKSSSC Recruitment 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE UKSSSC Recruitment 2024

अगर आप ग्रेजुएट कर चुके हैं व सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है, ये मौका आपके हाथ से छूटने न पाए। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 1,544 सहायक शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

उम्मीदवार 16 मार्च से 18 मार्च तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। यूकेएसएससी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 जुलाई में आयोजित की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल 

यह भर्ती अभियान 1,544 सहायक शिक्षक पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹150 का भुगतान करना होगा। अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

सैलरी

इन पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये मिलेगी

UKSSSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।

फ्रिर होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें

सभी आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें

पूरा फॉर्म जमा करें और एक प्रति डाउनलोड करें

अंत में भविष्य के मद्देनजर के लिए एक प्रिंटआउट लें।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन व अन्य डिटेल देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

MPPSC PCS Prelims date: एमपी पीसीएस के प्रीलिम्स एग्जाम हुए पोस्टपोन, जानें परीक्षा की नई तारीख

MPPSC SET 2024 के लिए आज शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, यहां जानें कैसै करना है आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement