उत्तराखंड में भारी बारिश ने आमजन की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) की भारी बारिश की चेतावनी के बाद, उत्तराखंड के देहरादून समेत सात जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे। यह अवकाश छात्रों, स्कूल प्रबंधन और कर्मचारियों के लिए है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में सोमवार को भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण पेड़ उखड़ गए, मकान ढह गए और कई स्थानों पर जलभराव हो गया। सोमवार सुबह से शुरू हुई भारी बारिश के कारण पटेल नगर में दो मकान और गोविंदगढ़ पुल के पास लक्ष्मण चौक पर एक मकान ढह गया। हालांकि, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया था कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
तीन दिनों के लिए केदारनाथ यात्रा पर रोक
वहीं, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को तीन दिनों के लिए 14 अगस्त तक रोक दिया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन के अनुसार, देहरादून में मौसम विज्ञान केंद्र ने 12, 13 और 14 अगस्त को रुद्रप्रयाग सहित प्रदेश भर में कई जगहों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की यात्रा को एहतियातन अगले तीन दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोका गया है।’’
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस दौरान सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चेतावनी प्रणाली का परीक्षण किया गया है और राष्ट्रीय राजमार्गों के ‘डेंजर जोन’ (खतरे वाले क्षेत्र) में 24 घंटे जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत खोलने की कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि नदी के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।