Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UGC NET 2024: 21, 22, 23 अगस्त को हुई परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें ऑब्जेक्शन

UGC NET 2024: 21, 22, 23 अगस्त को हुई परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें ऑब्जेक्शन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET जून 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। 21, 22, 23 अगस्त की परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी की गई है। इसके खिलाफ उम्मीदवार 9 सितंबर तक चैलेंज कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 07, 2024 19:19 IST, Updated : Sep 07, 2024 19:19 IST
 21, 22, 23 अगस्त को हुई परीक्षा की आंसर-की जारी- India TV Hindi
Image Source : PEXELS 21, 22, 23 अगस्त को हुई परीक्षा की आंसर-की जारी

UGC NET 2024: जो उम्मीदवार 21, 22, 23 अगस्त को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे, उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET जून 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। UGC NET 2024 उत्तर कुंजी 21, 22 और 23 अगस्त की परीक्षा के लिए प्रकाशित की गई है। जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर UGC NET 2024 उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें चेक व डाउनलोड 

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपनी आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक UGC NET वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार UGC NET उत्तर कुंजी 2024 के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें, फिर विवरण सबमिट करें।
  • इसके बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। 
  • आखिरी में इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

डायरेक्ट लिंक से करें ऑब्जेक्शन 

बता दें कि यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक 83 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2024 में परीक्षा तिथि, परीक्षा शिफ्ट, विषय का नाम, पेपर कोड, प्रश्न आईडी, सही उत्तर जैसे विवरण शामिल हैं।

कैसे करें संभावित स्कोर की गणना 

उम्मीदवार UGC NET 2024 उत्तर कुंजी की सहायता से संभावित स्कोर की गणना करने के लिए इन निर्देशों का पालन कर सकते हैं।

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक जोड़ें
  • गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा
  • प्रयास न किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा

ये भी पढ़ें- Indian Navy में इन पदों पर निकली भर्ती, शुरू हुए आवेदन; वैकेंसी समेत जानें यहां हर डिटेल

एक CISF कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी?
UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कैसे होगी मार्किंग? समझें यहां पूरी अंकन योजना

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement