अगर आप उत्तर प्रदेश में निकली यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से जल्द ही यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर दें। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
यूपी होमगार्ड भर्ती: कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
यूपी होमगार्ड भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए सीधा लिंक
यूपी होमगार्ड भर्ती: क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट?
बता दें कि यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट 17 दिसंबर 2025 है। ऐसे में इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
यूपी होमगार्ड भर्ती: कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना आवश्यक है। वहीं, आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि मेक्सिमम एज लिमिट अलग-अलग वर्गों के लिए अलग अलग है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।