यूपीएससी सीएसई 2025 की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF-I) विंडो खोल दी है। यह फॉर्म इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे जमा करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। DAF-I को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 16 जून से 25 जून 2025 के बीच ऑनलाइन भरना होगा।
उम्मीदवारों को अपने पर्सनल, शैक्षिक और अन्य विवरण दर्ज करने होंगे, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और अपनी सेवा प्राथमिकताएं चुननी होंगी। बता दें कि यूपीएससी मुख्य परीक्षा 22 अगस्त 2025 को शुरू होने वाली है।
यूपीएससी DAF‑I फॉर्म क्या है?
DAF‑I (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म -1) प्रारंभिक परीक्षा के बाद का स्टेप है, जो मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारी को अंतिम रूप देने के लिए जरूरी है। इसमें पर्सनल डिटेल, शिक्षा, रोजगार इतिहास, डॉक्यूमेंट अपलोड, सर्विस प्रायोरिटीज और PwBD/स्क्राइब आवश्यकताओं के प्रावधान शामिल हैं।
कैसे भरें DAF‑I फॉर्म?
जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डीएएफ-I भर सकते हैं:
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें- इसमें आपकी पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि शामिल है।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को भरें। इसमें पर्सनल डिटेल, एजुकेशन डिटेल, फैमिली डिटेल, रोजगार रिकॉर्ड, डॉक्यूमेंट अपलोड और सर्विस प्रायोरिटीज को भरें।
- इसके बाद उम्मीवार शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद उम्मीदवार एक बार फॉर्म को देख लें और फिर उसे सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और फिर इसका एक प्रति ले लें।
ये भी पढ़ें- कब से शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग? जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत