Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कब जारी होगी CUET UG 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप, 15 मई से शुरू है परीक्षा

कब जारी होगी CUET UG 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप, 15 मई से शुरू है परीक्षा

जिन कैंडिडेट्स ने CUET UG 2024 के लिए आवेदन किया है वे सभी इधर ध्यान दें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से सीयूईटी यूजी 2024 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 04, 2024 17:52 IST, Updated : May 04, 2024 17:52 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CUET UG city intimation slip 2024: अगले कुछ दिनों बाद शुरू होने वाली सीयूईटी यूजी की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इधर ध्यान दें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2024 के लिए  सिटी इंटिमेशन स्लिप को जल्द जारी करेगी। एग्जाम सिटी स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

माीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज या कल में सिटी इंटिमेशन स्लिप को जारी कर सकती है। हालांकि इस बात कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है कि परीक्षा शहर सूची को किस दिन जारी किया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा शहर सूचना पर्ची की जांच और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। शहर पर्ची में उस शहर का उल्लेख है जहां उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र स्थित होगा ताकि आवेदक पहले से यात्रा की व्यवस्था कर सकें।

CUET UG 2024: 380 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा 

सीयूईटी यूजी 2024 लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए हाइब्रिड मोड में 15 से 24 मई के बीच आयोजित किया जाएगा। विदेश के 26 शहरों सहित 380 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 63 टेस्ट पेपरों के लिए परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जाएगी।

CUET UG 2024: कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने पहले कहा था कि सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 मई के दूसरे सप्ताह में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। एक बार वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद उम्मीदवार प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। 

सीयूईटी हर साल केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। इस साल, 261 विश्वविद्यालय CUET के माध्यम से 2024 में यूजी प्रवेश की पेशकश करेंगे। 

उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट से अद्यतन रहने के लिए आधिकारिक वेबासइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है। 

ये भी पढ़ें- कौन सा है भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला?

शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने; देखें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement