IBPS PO Mains Exam Answer Key: IBPS PO मेन परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की तफ से IBPS PO मेन परीक्षा की आंसर-की को जल्द ही जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कंजी को चेक कर सकेंगे। बता दें कि IBPS PO मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। PO मुख्य परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के अनुसार, पेपर का कठिनाई स्तर मध्यम रहा। सेक्शन-वाइज, रीजनिंग, डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन सेक्शन थोड़े कॉन्सेप्टिव थे, जबकि अंग्रेजी भाषा, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता/डिजिटल/वित्तीय जागरूकता सेक्शन मध्यम रूप से कठिन थे।
IBPS PO मेन परीक्षा की आंसर-की को कैसे कर सकेंगे चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार आंसर-की को चेक कर सकेंगे।
- उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आईबीपीएस पीओ मेन्स आंसर की पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आईबीपीएस पीओ मेन्स आंसर की पीडीएफ स्क्रीन पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी।
- आखिरी में आईबीपीएस पीओ मेन्स आंसर की पीडीएफ को सेव कर लें और प्रिंट आउट ले लें।
IBPS PO मेन परीक्षा आंसर-की के खिलाफ कैसे कर सकेंगे ऑब्जेक्शन?
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठा सकेंगे।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in पर जाएं।
- इसके बाद IBPS PO मुख्य परीक्षा उत्तर कुंजी आपत्ति विंडो लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें - आवेदन संख्या, जन्म तिथि।
- इसके बाद उम्मीदवार उन प्रश्नों का चयन करें जिन पर आप आपत्तियां उठाना चाहते हैं।
- इसके बाद उत्तर अपलोड करें और दस्तावेज PDF सबमिट करें
- इसके बाद उत्तर कुंजी आपत्ति विंडो शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में सबमिट पर क्लिक करें और उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें।
नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
क्या कल जारी होगी SSC CGL टियर 1 परीक्षा की आंसर-की? जान लें यहां