Sunday, May 05, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें: नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से राज्य की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 07, 2020 9:49 IST
बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें: नड्डा - India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें: नड्डा 

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से राज्य की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।’’ 

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में शनिवार को राज्य की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। साथ ही वाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से कोविड-19 से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की। 

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से विकास और सुशासन बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मताधिकारों का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। विशेषकर युवाओं से आह्वान करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement