Saturday, April 27, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

बिहार विधानसभा चुनाव: NDA ने सेट किया तीन चौथाई बहुमत का टारगेट

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का शुक्रवार को आयोग ने ऐलान किया तो उधर भाजपा ने भी कार्यकर्ताओं के सामने अपना टारगेट सेट कर दिया। भाजपा ने तीन चौथाई बहुमत पाने का इस चुनाव में लक्ष्य रखा है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 26, 2020 7:59 IST
Bihar election- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार विधानसभा चुनाव: NDA ने सेट किया तीन चौथाई बहुमत का टारगेट

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने भी कार्यकर्ताओं के सामने अपना टारगेट सेट कर दिया। भाजपा ने तीन चौथाई बहुमत पाने का इस चुनाव में लक्ष्य रखा है। बिहार में कुल 243 सीटों के चुनाव तीन चरणों में होने हैं। 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होंगे और दस नवंबर को नतीजे घोषित होंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने चुनाव कार्यक्रम घोषित होने का स्वागत किया। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, बिहार में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की घोषणा का हम स्वागत करते हैं। बिहार में इस बार भी लोकसभा चुनाव वाले परिणाम दोहराए जाएंगे। विधानसभा के लिए इस चुनाव में भी एनडीए तीन चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहा है।

उधर, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान में कहा, चुनाव आयोग की घोषणा से चिंता उन्हें है जिन्हें जनता ने रिजेक्ट करने का मूड बनाया है। जन विरोधी हरकतों के कारण समाज के हर तबके की नजर से गिर चुका विपक्ष अब अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जल बिन मछली की तरह तड़प रहा है। विपक्ष को अब अपना पद बचाने तक के लिए संख्या नहीं मिल पाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चुनाव को लेकर पार्टी के पूरी तरह तैयार होने का हवाला देते हुए कहा, चुनाव आयोग की ओर से लोकतंत्र के महायज्ञ के लिए आज किये गये उद्घोष का हम स्वागत करते हैं। चुनाव आयोग ने तीन चरणों में बिहार विधान सभा चुनाव कराने की घोषणा की है। भाजपा इसके लिए पूरी तरह तैयार है और पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता पार्टी की रीति-नीति के तहत मैदान में डट चुके हैं।

इनपुट-आईएएऩएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement