Saturday, April 27, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

बिहार विधानसभा चुनाव: इन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है भारतीय जनता पार्टी

सीट बंटवारे से पहले ही बिहार में एनडीए के महत्वपूर्ण दल एलजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। भाजपा और जदयू में अभी भी सीटों को लेकर बातचीत जारी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 04, 2020 17:42 IST
which seats BJP will contest in bihar elections । बिहार विधानसभा चुनाव: इन सीटों पर चुनाव लड़ सकती ह- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव: इन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है भारतीय जनता पार्टी

पटना. बिहार में सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। एक तरफ जहां महागठबंधन के बीच सीटों का ऐलान हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ एनडीए में सीटों का बंटवारा होना अभी बाकी है। सीट बंटवारे से पहले ही बिहार में एनडीए के महत्वपूर्ण दल एलजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। भाजपा और जदयू में अभी भी सीटों को लेकर बातचीत जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में बिहार विधानसभा की रामनगर, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, रक्सौल, सुगौली, गोविंदगंज, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, रीगा, बथनाहा, परिहार, खजौली, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, छातापुर (सुपौल), फारबिसगंज, सिकटी, बहादुरगंज, किशनगंज, बैसी, बनमनखी, पूर्णिया, कटिहार, कडवा बलरामपुर, प्रानपुर, सहरसा, अलीनगर, दरभंगा, जाले विधानसभा सीटें आ सकती है।

इन सीटों के अलावा भाजपा को औराई, मीनापुर सीट, बोचहा, कुरहनी, मुजफ्फरपुर, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज सिवान, दरौली, रघुनाथपुर, दुरौंधा, गोरियाकोठी, बनियापुर, तरैया, छपरा, गड़खा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, पातेपुर, उजियारपुर, रोसड़ा, बछवाड़ा, बेगुसराय, बखरी, बिहपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, बांका, कटोरिया, मुंगेर, लखीसराय, बिहारशरीफ, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, विक्रम, बरहरा, आरा, तरारी, शाहपुर, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, सासाराम, डेहरी, काराकाट, अरवल, गोह, कुटुम्बा, औरंगाबाद, गुरूवा, गया, वजीरगंज, रजौली, हिसुआ, वारसिलीगंज, जमुई और झाझा मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार राघोपुर और मोहिउद्दीननगर सीट जेडीयू को दी जा सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement