Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. Chunav Manch: मनोज तिवारी ने कहा, पीएम को मारने की बात करने वालों के साथ खड़े हैं मनीष सिसोदिया

Chunav Manch: मनोज तिवारी ने कहा, पीएम को मारने की बात करने वालों के साथ खड़े हैं मनीष सिसोदिया

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 29, 2020 01:03 pm IST, Updated : Jan 29, 2020 10:43 pm IST
Chunav Manch, Manoj Tiwari Chunav Manch, Manish Sisodia Chunav Manch- India TV Hindi
मनोज तिवारी ने कहा, पीएम को मारने की बात करने वालों के साथ खड़े हैं मनीष सिसोदिया | India TV

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा। इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में बोलते हुए तिवारी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला बोलते हुए कहा कि वह उन लोगों के साथ खड़े होने की बात करते हैं जो पीएम को मारने की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास के दावों को भी खोखला बताया।

सिसोदिया पर भी तिवारी ने बोला हमला

सवालों के जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला। सिसोदिया पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि वह ऐसे लोगों के साथ खड़े होने की बात करते हैं जो प्रधानमंत्री को गोली मारने की बात कर रहे हैं। तिवारी ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया कहते हैं कि हम शाहीन बाग के साथ खड़े हैं। शर्म नहीं आती क्या आपको कि जो लोग प्रधानमंत्री को मारने की बात कर रहे हैं आप उनके साथ खड़े हैं।’

‘केजरीवाल झुग्गी की ओर हमारे साथ चलते ही नहीं’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास के दावों को खोखला बताते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘केजरीवाल जी हमारे साथ तो चलते ही नहीं, चलो चलें झुग्गी की ओर।’ उन्होंने कहा कि उन्हें झुग्गी में एक महिला मिली जो कि रो रही थी। मनोज तिवारी ने कहा, ‘वह महिला रोते हुए कह रही थी कि मैंने अपना 4 लाख का इलाज झुग्गी बेचकर कराया। अरविंद जी आपने आयुष्मान योजना रोक दी।’ बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह इन चुनावों में अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement