Friday, April 26, 2024
Advertisement

दिल्ली में 30-40 वर्ष के बीच सबसे ज्यादा वोटर्स, जानें दिल्ली चुनाव से जुड़ी रोचक जानकारी

दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि तीन दिन बाद यानी 11 फरवरी को नतीजे आ जाएंगे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 06, 2020 17:31 IST
Delhi Assembly Elections 2020- India TV Hindi
Delhi Assembly Elections 2020

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानस चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि तीन दिन बाद यानी 11 फरवरी को नतीजे आ जाएंगे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं जबकि 3 सीट बीजेपी के खाते में गई थी वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। इस बार मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है।

आइए एक नजर डालते हैं दिल्ली चुनाव से जुड़ी जानकारी पर-

दिल्ली की कुल जनसंख्या-20143686 है। यहां कुल मतदाता 14692136 है जिनमें 8055686 पुरुष मतदाता, 6635635 महिला मतदाता और 815 अन्य मतदाता है। दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा मटिया महल है जिसमें 419935 मतदाता हैं वहीं, सबसे छोटी विधानसभा चांदनी चौक है जिसमें125172 मतदाता हैं।

आयु के हिसाब से दिल्ली के मतदाता-

Delhi Elections

Delhi Elections

दिल्ली में कुल मतदाता 14692136 है। इसमें आयुवर्ग के हिसाब से देखा जाए तो 18-19 साल के बीच के 208883 मतदाता है। 20-29 वर्ष के बीच  2967865, 30-39 वर्ष के बीच 4360705, 40-49 वर्ष के बीच 3161781, 50-59 वर्ष के बीच 2000826, 60-69 वर्ष के बीच 1169271, 70-79 वर्ष के बीच 617710 और 80 वर्ष से ऊपर के 205035 मतदाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement