Thursday, May 02, 2024
Advertisement

प्रियंका गांधी के पुत्र रेहान वाड्रा ने डाला वोट, कहा छात्रों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मिले सब्सिडी

रेहान वाड्रा के साथ उनकी मां प्रियंका गांधी और पिता रॉबर्ड वाड्रा ने भी वोट डाला है, उन्होंने दिल्ली के लोधी एस्टेट में स्थित बूथ नंबर 114 और 116 में अपने मताधिकार का उपयोग किया है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 08, 2020 13:46 IST
Raihan Rajiv Vadra son of Priyanka Gandhi cast his vote- India TV Hindi
Image Source : ANI Raihan Rajiv Vadra son of Priyanka Gandhi cast his vote

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान जारी है और राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियां दिल्ली में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं। कांग्रेस महा सचिव  प्रियंका गांधी के पुत्र रेहान राजीव वाड्रा ने भी पहली बार अपना वोट डाला है और वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने पर उन्हें खुशी हुई है। रेहान वाड्रा ने दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। 

प्रियंका गांधी के पुत्र रेहान वाड्रा ने वोट डालने के बाद कहा कि दिल्ली में सभी को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलनी चाहिए और छात्रों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सब्सिडी दी जानी चाहिए। रेहान वाड्रा के साथ उनकी मां प्रियंका गांधी और पिता रॉबर्ड वाड्रा ने भी वोट डाला है, उन्होंने दिल्ली के लोधी एस्टेट में स्थित बूथ नंबर 114 और 116 में अपने मताधिकार का उपयोग किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement