Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. मोदी के 'विकासवाद' के सामने जातिवाद नहीं टिकेगा, पूरा पूर्वांचल स्वीप करेंगे: शिवप्रताप शुक्ल

मोदी के 'विकासवाद' के सामने जातिवाद नहीं टिकेगा, पूरा पूर्वांचल स्वीप करेंगे: शिवप्रताप शुक्ल

वित्त राज्य मंत्री ने यह भी दावा किया कि इस बार जनता सिर्फ नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के विषय को ध्यान में रखकर वोट कर रही है।

Reported by: Bhasha
Published : May 01, 2019 02:07 pm IST, Updated : May 01, 2019 02:07 pm IST
मोदी के 'विकासवाद' के सामने जातिवाद नहीं टिकेगा, पूरा पूर्वांचल स्वीप करेंगे: शिवप्रताप शुक्ल- India TV Hindi
मोदी के 'विकासवाद' के सामने जातिवाद नहीं टिकेगा, पूरा पूर्वांचल स्वीप करेंगे: शिवप्रताप शुक्ल

गोरखपुर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवप्रताप शुक्ल ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बाद सपा-बसपा के 'हताश एवं निराश' होने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकासवाद' के सामने जातिवाद टिकने वाला नहीं है तथा भाजपा इस बार भी पूरे पूर्वांचल में स्वीप करेगी। वित्त राज्य मंत्री ने यह भी दावा किया कि इस बार जनता सिर्फ नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के विषय को ध्यान में रखकर वोट कर रही है।

Related Stories

पूर्वांचल में भाजपा के शीर्ष नेताओं में शुमार शुक्ल ने कहा, 'पूरे उत्तर प्रदेश और इससे बाहर भी नरेंद्र मोदी के कार्यों और राष्ट्रवाद के विषय को लेकर लोग यह महसूस कर रहे हैं कि मोदी जी को प्रधानमंत्री बने रहना चाहिए। जनता यह समझ रही है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश का और विकास होगा।' 

उन्होंने दावा किया, 'मैं जगह जगह गया और मैंने पाया कि 2014 के बाद इस बार भी मोदी के नाम पर वोट मिल रहे हैं। जाति समीकरण भले ही कुछ हों, लेकिन आमतौर पर मोदी की स्वीकार्यता इतनी है कि उसके ही आधार पर वोट मिलेगा।' 

उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वांचल में सपा-बसपा गठबंधन की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर शुक्ल ने कहा, 'गठबंधन को मीडिया के लोग किस प्रकार से देखते हैं, मैं नहीं जानता। हम लोग जहां भी गए हैं, हमने देखा कि मोदी की स्वीकार्यता है। प्रधानमंत्री के विकासवाद के सामने इनका जातिवाद नहीं टिकने वाला।' 

उन्होंने यह भी दावा किया, 'सपा और बसपा के लोग अब पूरी तरह हताश और निराश हो चुके हैं। आप देखेंगे कि इस बार भी भाजपा एवं राजग पूरे पूर्वांचल में स्वीप करेगा।' 

गोरखपुर जैसी हाईप्रोफाइल सीट पर रवि किशन की उम्मीदवारी (बाहरी उम्मीदवार) को लेकर उठ रहे सवालों पर भाजपा नेता ने कहा, 'जब विषय प्रधानमंत्री बनाने का हो तो कोई दूसरा विषय नहीं रह जाता है। इस बार तो मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का विषय है। ' 

मोदी और योगी सरकार में पूर्वांचल में सभी विकास कार्य सिर्फ गोरखपुर तक सीमित रहने के विपक्ष के आरोप पर शुक्ल ने कहा, 'जो लोग यह कह रहे हैं उन लोगों ने चीनी मिलों को बेचा। हम लोगों ने चीनी मिलों को फिर से बनाया। उन लोगों ने एम्स के लिए जमीन भी नहीं दी। हमने बहुत कम समय में एम्स की स्थापना कर दी।' 

उन्होंने कहा, 'मेडिकल कॉलेज का नवीनीकरण हुआ, सड़कों का पूरा जाल बिछा दिया गया। पूरे पूर्वांचल में विकास हुआ है। जो लोग कह रहे हैं कि किसी क्षेत्र विशेष में विकास हुआ है तो वह हताशा और निराशा की वजह से ऐसा कह रहे हैं।" 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर में 19 मई को मतदान होना है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के रवि किशन और सपा-बसपा गठबंधन के राम भुआल निषाद के बीच माना जा रहा है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement