Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एजाज खान की मुसीबतें नहीं हो रही हैं कम, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

एजाज खान की मुसीबतें नहीं हो रही हैं कम, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

एजाज खान (Ajaz Khan) ने टिकटॉक पर एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था, जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 21, 2019 04:18 pm IST, Updated : Jul 21, 2019 04:18 pm IST
Ajaz Khan- India TV Hindi
Ajaz Khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) को टिकटॉक पर विवादित वीडियो बनाने के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया था। एजाज की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एजाज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  एजाज खान (Ajaz Khan) पर धर्म के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। साथ ही आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने का मामला भी उनपर दर्ज है। इतना ही नहीं एजाज पर लोगों के बीच नफरत बढ़ाने के लिए भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान  (Ajaz Khan)  को फिल्मों से ज्यादा 'बिग बॉस' से पहचान मिली थी। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को एजाज को अरेस्ट की थी। प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी, साथ ही उन्होंने एफआईआर की कॉपी भी पोस्ट की थी। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- एजाज खान को उसके विवादास्पद टिकटॉक वीडियो के लिए अरेस्ट करने पर आपका धन्यवाद। मैंने इसकी कंप्लेन 16 जुलाई को जुहू पुलिस स्टेशन पर कराई थी। वो समाज के लिए खतरा है। 

एजाज खान (Ajaz Khan) को टिकटॉक में बनाए एक कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो की वजह से पुलिस ने अरेस्ट किया था। वीडियो में एजाज उन लोगों का समर्थन किया था जो तबरेज खान की मौत पर बदला लेने की बात कह रहे थे। बता दें, तबरेज मॉब लिंचिंग में मारा गया था। एजाज ने खुद भी कहा कि वो तबरेज की मौत का बदला लेंगे। कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो टिकटॉक ने हटा लिया लेकिन यह वीडियो मुंबई पुलिस की साइबर ब्रांच तक पहुंच गया। जिसके बाद तुरंत मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एएनआई ने मुंबई पुलिस का ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया, जिसमें लिखा था- एक्टर एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने वाली आपत्तिजनक सामग्री के साथ वीडियो बनाने / अपलोड करने और बड़े पैमाने पर जनता के बीच नफरत पैदा करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

Also Read:

लीजा हेडन दिखने लगीं है इतनी पतली, यूजर्स ने कहा- 'कुछ खा लो'

स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त कॉमेडियन की हुई मौत, लोग परफॉर्मेंस समझ बजाते रहे तालियां

Nach Baliye 9: जानिए कौन करेगा नच बलिए सीजन 9 को जज, ग्रांड प्रीमियर में पहुंचे सलमान खान

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement