2. ‘जादू है नशा है’: 2003 में आई अमित सक्सेना के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिस्म' में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम को अह्म किरदार देखा गया था। इस फिल्म का गाना 'जादू है नशा है' को श्रेया घोषाल ने गाया है। इस गाने के बोल निलेश मिश्रा ने लिखे हैं। इस गाने को उस साल में 'बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर' के अवार्ड से नवाजा गया था।