Friday, April 26, 2024
Advertisement

कंगना रनौत-अमिताभ बच्चन सहित इन बॉलीवुड सेलेब्स ने देश में कोरोना टीकाकरण पर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू किया, जिस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: January 17, 2021 12:29 IST
covid-19 vaccination bollywood celebs reaction- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: KANGANA/AMITABH देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर सेलेब्स ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया

जिस पल के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा था, वो खत्म हो गया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू किया। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत , अमिताभ बच्चननिमरत कौर और अभिनेता अनुपम खेर ने खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'यह गर्व का क्षण था, जब हमने भारत को पोलियो मुक्त बनाया था; ऐसे ही गर्व के साथ देश कोरोना वायरस से मुक्त होगा।  #largestVaccinationdrive जय हिन्द।'

प्रियंका ने अपने अकाउंट से ट्वीट किया, "ब्रावो इंडिया। बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण अभियान को शुरू करने के लिए भारतीय अधिकारियों, चिकित्सा और स्वास्थ्य टीमों को बधाई। हमेशा आगे रहने वाले हमारे नायकों के प्रति आभार हैं, जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाला है।"

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' का ऐलान होते ही जुड़ा विवाद, इस लेखक ने लगाया अभिनेत्री पर ये आरोप

कंगना रनौत ने एएनआई का वो वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। इसे साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'शानदार!! इंतजार नहीं कर सकती। 

वहीं, अनुपम खेर ने भी इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने एएनआई का वो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत पर अस्पताल के एक सफाई कर्मी मनीष कुमार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में कोविड​​-19 का पहला टीका लगाया गया। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- 'जय हो।'

गंजेपन को लेकर अनुपम खेर ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, लोग कंट्रोल नहीं कर पा रहे हंसी

एक्ट्रेस निमरत कौर ने ट्वीट किया, 'दुनिया के #LargestVaccineDrive पर इस पल को शुरू करने वाले सभी लोगों के लिए शुभकामनाएं। यह एक बहुप्रतीक्षित अंत की एक सहज, सफल शुरुआत हो सकती है!!'

विवेक ओबेरॉय ने लिखा- 'कोरोना पे वार, इंडिया है तैयार!'

अभिनेत्री ईशा देओल ने किया ट्वीट।

सरकार के अनुसार, लगभग एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मचारियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन कर्मियों को पहले टीके लगाए जाएंगे, उसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को और फिर 50 साल से कम उम्र के मरीजों को टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कर्मियों के टीकाकरण की लागत केंद्र सरकार वहन करेगी। 

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement