Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पूर्व सीबीएफसी अध्यक्ष लीला सैमसन 'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरीं

पूर्व सीबीएफसी अध्यक्ष लीला सैमसन 'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरीं

पिछले साल सरकार के 'हस्तक्षेप' के चलते केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाली नृत्यांगना लीला सैमसन भी इस फिल्म के समर्थन में आ गई हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : Jun 09, 2016 11:09 pm IST, Updated : Jun 09, 2016 11:11 pm IST
leela- India TV Hindi
leela

चेन्नई: अभिषेक चौबे की फिल्म उड़ता पंजाब पिछले काफी दिनों से विवादों में छाई हुई है। सेंसर बोर्ड कमेटी और बॉलीवुड में जैसे इस फिल्म को लेकर एक जंग छिड़ गई है। फिल्म के पक्ष में कई फिल्मी हस्तियां सामने आईं। इसके अलावा इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए कई राजनेताओं ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ आवाज उठाई थी। लेकिन पिछले साल सरकार के 'हस्तक्षेप' के चलते केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाली नृत्यांगना लीला सैमसन भी इस फिल्म के समर्थन में आ गई हैं। उनका कहना है कि 'उड़ता पंजाब' सीबीएफसी के हाथों 'हलाल' हो रही एक और फिल्म है।

इसे भी पढ़े:- पहलाज निहलानी पड़े मुश्किल में, पद से हटाने की हुई मांग

आमिर खान भी ‘उड़ता पंजाब’ के समर्थन में आए सामने, सेंसर बोर्ड के लिए कही ये बात

'उड़ता पंजाब' से है पहलाज निलहानी का भी कनेक्शन, जानिए कैसे?

अमूल ने की सेंसर बोर्ड की खिचाई, 'उड़ता पंजाब' को कहा 'लड़ता पहलाज'

सैमसन ने 'उड़ता पंजाब' संबंधी विवाद बढ़ने को लेकर बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर विचार व्यक्त किए, जिसके निर्माताओं को सीबीएफसी के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म में 89 कट लगाने का सुझाव दिया है। सैमसन ने लिखा, "उड़ता पंजाब' एक ऐसी फिल्म है, जिसे देश के कुछ बिंदास व बेहतरीन इंडस्ट्री वालों ने बनाया है। यह सीबीएफसी के हाथों हलाल हो रही एक अन्य फिल्म है।" उनकी राय है कि फिल्म जगत के मसलों को सिर्फ सिनेजगत को ही देखना चाहिए।

सैमसन ने 'उड़ता पंजाब' का विरोध करने वालों को अप्रत्यक्ष संदेश देते हुए कहा, "जिसे ये पसंद नहीं है, उन्हें इसे नहीं देखना चाहिए।" उन्होंने कहा, "भगवान के लिए स्विच ऑफ कर दें। कला अनिवार्य नहीं है।" सैमसन ने सीबीएफसी और इसकी समितियों को 'पाखंडी' बताया और फिल्मकारों से इसके खिलाफ मिलकर आवाज उठाने का अनुरोध है। सैमसन ने कहा, "यह एक अच्छी जंग है।"

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement