Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'तूफान' के लिए फरहान अख्तर ले रहे बॉक्सिंग की ट्रेनिंग, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

'तूफान' के लिए फरहान अख्तर ले रहे बॉक्सिंग की ट्रेनिंग, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

'तूफान' के साथ फरहान छह सालों के बाद मेहरा संग वापस काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम कर चुके हैं।

Written by: IANS
Published : Nov 17, 2019 09:56 am IST, Updated : Nov 17, 2019 09:56 am IST
Farhan Akhtar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM फरहान अख्तर जल्द ही 'तूफान' फिल्म में नज़र आएंगे

मुंबई: अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्र ने अपनी आगामी फिल्म 'तूफान' के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेने की एक नई तस्वीर साझा की है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा इस फिल्म के निर्देशक हैं।

फरहान ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सप्ताहांत में तूफान।"

इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए फरहान बड़े पैमाने पर एक बॉडी ट्रांसफॉरमेशन में से होकर गुजर रहे हैं और इसके लिए वह बॉक्सिंग का प्रशिक्षण भी ले रहे हैं, ताकि वह फिल्म में अपने किरदार को निपुणता के साथ निभा सकें।

'तूफान' के साथ फरहान छह सालों के बाद मेहरा संग वापस काम करने जा रहे हैं। इससे पहले ये 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम कर चुके हैं, जो दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित एक फिल्म थी।

'तूफान' अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement