Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कबीर बेदी का खुलासा, 'हॉलीवड ने मुझे तबाह कर दिया'

कबीर बेदी का खुलासा, 'हॉलीवड ने मुझे तबाह कर दिया'

अभिनेता ने अपने संस्मरण 'स्टोरीज़ आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ़ ए एक्टर’ में यह लिखा है।

Written by: PTI
Published : Jul 19, 2021 07:45 am IST, Updated : Jul 19, 2021 07:45 am IST
कबीर बेदी का खुलासा, 'हॉलीवड ने मुझे तबाह कर दिया'- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @IKABIRBEDI कबीर बेदी का खुलासा, 'हॉलीवड ने मुझे तबाह कर दिया'

दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी का कहना है कि हॉलीवुड पहाड़ी पर बना एक प्रसिद्ध निशान है, अमेरिकी फिल्मों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक शब्द है और लाखों लोगों के लिए काल्पनिक दुनिया, लेकिन इसने उन्हें तबाह कर दिया। हॉलीवुड का नाम लेते ही बेदी को विदेश में बनी अपनी कई फिल्मों और टेलीविजन सीरीज का याद आ जाती है, लेकिन उनका कहना है कि इससे वह अमेरिका में एक स्टार नहीं बन सके। 

अभिनेता ने अपने संस्मरण 'स्टोरीज़ आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ़ ए एक्टर’ में यह लिखा है। बेदी ने अपने संस्मरण में लिखा, ''हॉलीवुड ने मुझे तबाह कर दिया, इटली और भारत ने मुझे फिर से जीवित किया। हॉलीवुड के बारे में सोचते ही मेरे दिमाग में क्या आता है? इस सवाल का जवाब है-हॉलीवुड पहाड़ी पर बना एक प्रसिद्ध निशान है, अमेरिकी फिल्मों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक शब्द है और लाखों लोगों के लिए काल्पनिक दुनिया। लेकिन यह केवल एक भ्रम है।’’ 

’स्टोरीज़ आई मस्ट टेल' की सफलता का जश्न मनाने नाना कबीर बेदी के साथ अलाया एफ ने की इंस्टा चैट

वेस्टलैंड द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक पाठकों को बेदी के पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के उतार-चढ़ाव, शादी और तलाक सहित उनके प्रेम संबंधों के अलावा भारत, यूरोप और हॉलीवुड में फिल्म, टेलीविजन और थिएटर में उनके रोमांचक दिनों के बारे में जानकारी देगी। बेदी ने रोजर मूर के साथ फिल्म 'ऑक्टोपसी’, माइकल केन के साथ 'अशांति’, रॉडी मैकडोवाल के साथ 'द थीफ ऑफ बगदाद’ और केविन रेनॉल्ड्स द्वारा निर्देशित 'द बीस्ट ऑफ वॉर’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। 

पुस्तक में बेदी ने अपने दिल और आत्मा के करीब कुछ रोचक किस्सों का जिक्र किया है। बेदी ने कहा, ''वे अशांत समय की भावनात्मक कहानियां हैं। इसके अलावा वे एक अभिनेता के रूप में मेरी अशांत यात्रा की कहानी हैं।’’ पुस्तक की शुरुआत में बेदी ने बताया है कि कैसे उन्होंने प्रसिद्ध ब्रिटिश बैंड बीटल्स के सदस्यों का साक्षात्कार लेने के लिए अपना गृह नगर दिल्ली छोड़ा। 

बेदी ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो के साथ एक फ्रीलांस रिपोर्टर के रूप में की थी। उन्होंने सात जुलाई 1966 को बीटल्स का विशेष साक्षात्कार लिया था। उस समय बेदी केवल 20 साल के थे। बेदी ने इस पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनके छोटे भाई संजय गांधी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की है। इस पुस्तक का विमोचन अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने किया था। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement