Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत को याद आई बचपन की लोहड़ी, कहा- खूब मौज मस्ती करती थी

कंगना रनौत को याद आई बचपन की लोहड़ी, कहा- खूब मौज मस्ती करती थी

कंगना रनौत ने याद किया कि कैसे वह हिमाचल प्रदेश में अपने बचपन के दिनों में लोहड़ी मनाया करती थीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 13, 2021 05:09 pm IST, Updated : Jan 13, 2021 05:16 pm IST
KANGANA RANAUT- India TV Hindi
Image Source : INSTA- KANGANA RANAUT कंगना रनौत

मुंबई: आज देशभर में लोहड़ी की धूम है, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुधवार को याद किया कि कैसे वह हिमाचल प्रदेश में अपने बचपन के दिनों में लोहड़ी मनाया करती थीं। अभिनेत्री कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बैंगनी रंग के ड्रेस में नजर आ रही हैं। कंगना ने तस्वीर के साथ लिखा, "हिमाचल में हमारे यहां लोहड़ी गाने की परंपरा है, जब मैं छोटी थी, तो बच्चे समूह बनाकर लोहड़ी गाते थे और पैसे/मिठाइयां लेते थे। गांवों और संयुक्त परिवारों के बच्चों को शहर के एकल परिवार के बच्चों की अपेक्षा ज्यादा मौज-मस्ती करने को मिलता था। 2021 लोहड़ी की शुभकामनाएं।"

कंगना रनौत ने जयंती पर स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि

कंगना ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि दुनिया से मोहभंग होने पर उन्होंने उन्हें (कंगना) एक उद्देश्य दिया। उन्होंने ट्वीट कर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने बताया कि कैसे उनकी शिक्षाओं ने उस समय उनकी मदद की जब उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी।

किसी करीबी ने भी नहीं देखा है विराट-अनुष्का की बेटी का चेहरा

इस बीच, अभिनेत्री ने अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की तैयारी शुरू कर दी है। वह 'थलाइवी' और 'तेजस' फिल्मों में भी नजर आएंगी।

Happy Lohri 2021: अमिताभ बच्चन, नेहा और कंगना रनौत सहित इन बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अंदाज में दी लोहड़ी की बधाई

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement