Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

नवाजुद्दीन ने संघर्ष के दिनों को दिया अपनी सफलता का श्रेय

2012 की अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से नवाजुद्दीन काफी लोकप्रिय हुए। आज नवाजुद्दीन को हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक के रूप में जाना जाता है।

IANS Written by: IANS
Updated on: January 02, 2021 22:12 IST
NAWAZUDDIN SIDDIQUI- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/NAWAZUDDIN SIDDIQUI नवाजुद्दीन ने संघर्ष के दिनों को दिया अपनी सफलता का श्रेय

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संघर्षो के दिनों को याद करते हुए कहा कि इससे उन्हें आज मिली सारी सफलता हासिल करने में मदद मिली है। नवाजुद्दीन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1999 में प्रदर्शित फिल्म 'सरफरोश' में एक दृश्य के साथ की थी। 2012 की अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से अभिनेता काफी लोकप्रिय हुए। आज नवाजुद्दीन को हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक के रूप में जाना जाता है।

अक्षय कुमार जब मेंढक की वजह से नहीं चार्ज कर पाए अपना फोन 

हिंदी सिनेमा के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने आईएएनएस को बताया, "अपने कॅरियर के सफर में मैंने 12 साल संघर्ष किया। आखिरकार, मैंने छोटी भूमिकाएं करना शुरू कर दी थीं। भगवान का शुक्र है कि 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'कहानी', 'तलाश' और अन्य फिल्में रिलीज हुईं, जिससे मेरी यात्रा बिल्कुल बदल गई।"

उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, "शुरुआत में काफी उतार-चढ़ाव थे। संघर्षो के समय को भुलाया नहीं जा सकता। मैंने उस समय बहुत कुछ सीखा। मुझे उस वक्त बहुत सारी चीजों का अनुभव हुआ और इसने आज मेरी मदद की है।"

बेटे के जन्मदिन पर आयुष्मान खुराना ने दिया खास संदेश

नवाजुद्दीन ने कहा कि आदमी बुरे वक्त से भी सीख सकता है। उन्होंने उस समय से बहुत कुछ सीखा है, जो उनकी आज भी मदद कर रहा है।"

2020 में अभिनेता ने ओटीटी-रिलीज फिल्म 'रात अकेली है' और 'सीरियस मैन' में काम किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement