नई दिल्लीः सलमान खान की मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा और अभिनेता पुलकित सम्राट की शादी को एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है कि तलाक की नौबत आ गई है। ऐसा हम नहीं, मीडिया में आई खबरें कह रही हैं। खबरों की अगर माने तो दोनों का शादीशुदा जीवन कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पुलकित और श्वेता आए दिन लड़ते-झगड़ते रहते हैं और उसकी आवाज उनके पड़ोसियों तक भी पहुंच रही है।
उनके पड़ोसी इनके झगड़े से इतने परेशान हो गए है कि वो खुद इसकी शिकायत करने लगे हैं। इस बात की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं है और हम उम्मीद भी करते हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो।
ये भी पढ़ें- 'प्रेम रतन...' का गाना 'जब तुम चाहो' हुआ रिलीज
पिछले साल 3 नवम्बर को पुलकित और श्वेता की शादी गोवा में हुई थी जिसमें ‘दबंग’ खान ने खुद श्वेता का कन्यादान किया था। शादी में सलमान के भाई अरबाज और बहनोई अतुल अग्निहोत्री भी मौजूद थे।

मीडिया खबरों की माने तो एक दिन श्वेता, सलमान के घर पहुंच कर उनकी मां से सलमान को राखी बांधने का आग्रह करने लगी थी जिसे ‘बजरंगी भाईजान’ स्टार मना नहीं कर सके। सलमान हर साल श्वेता से राखी बंधवाते हैं और उन्हें अपनी सगी बहन की तरह ही मानते हैं।
पुलकित दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी। उन्होंने बॉलीवुड में अपना डैब्यू फिल्म ‘फुकरे’ से किया था। उसके बाद वो फिल्म ‘ओ तेरी’, ‘डॉली की डोली’ और ‘बंग्सितान’ में देखे गए थे।
अगली स्लाइड में भी पढ़ें-