Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सनी देओल मनाली में कर रहे हैं 'गदर 2' के लिए तैयारियां, फैंस के बीच शेयर की तस्वीरें

सनी देओल मनाली में कर रहे हैं 'गदर 2' के लिए तैयारियां, फैंस के बीच शेयर की तस्वीरें

'गदर- एक प्रेम कथा' की रिलीज के 20 साल बाद इसके सीक्वल का ऐलान किया गया। फिल्म के सीक्वल में आगे की कहानी दिखाई जाएगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 02, 2021 03:52 pm IST, Updated : Nov 02, 2021 03:55 pm IST
Sunny Deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SUNNY DEOL सनी देओल मनाली में कर रहे हैं 'गदर 2' के लिए तैयारियां, फैंस के बीच शेयर की तस्वीरें 

अभिनेता सनी देओल ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपनी मशहूर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को, सनी ने इंस्टाग्राम पर फैंस से बताया कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन को एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने निर्देशक अनिल शर्मा के साथ चाय पीते हुए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्होंने हिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का निर्देशन किया था। अनिल शर्मा इस बार भी फिल्म के सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं।

अपनी पोस्ट के कैप्शन में सनी देओल ने लिखा, "रीडिंद सेशन और ठंडी पहाड़ी की हवा #गदर2 #मनाली।" 

'गदर' की फीमेल लीड अमीषा पटेल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वही तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "सुपर कूल गदर 2 की टीम तैयारी कर रही है.. मेरे तारा सिंह और फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ।"

कुछ दिनों पहले, निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर 'गदर 2' नाम से एक मोशन पोस्टर को रिलीज कर फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया।

बता दें पहला भाग मुख्य रूप से तारा सिंह (सनी देओल), अमृतसर के एक सिख ट्रक ड्राइवर के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे पाकिस्तान के लाहौर में एक राजनीतिक परिवार की मुस्लिम लड़की सकीना (अमीषा पटेल) से प्यार हो जाता है। दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी इस फिल्म में अमीषा पटेल के पिता के किरदार में थे।

'गदर 2' में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगे। उत्कर्ष ने पहले भाग में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement