Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'कलंक' की शूटिंग खत्म करने के बाद वरुण धवन-आलिया भट्ट ने एक-दूसरे के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

'कलंक' की शूटिंग खत्म करने के बाद वरुण धवन-आलिया भट्ट ने एक-दूसरे के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एक-दूसरे के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 18, 2019 05:15 pm IST, Updated : Jan 18, 2019 05:15 pm IST
Varun Dhawan and Alia Bhatt share emotional posts for each other after finishing Kalank - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Varun Dhawan and Alia Bhatt share emotional posts for each other after finishing Kalank

वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी को पर्दे पर लोग बहुत पसंद करते हैं। दोनों ने साथ में 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना डेब्यू किया था। उसके बाद वो 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में साथ नज़र आ चुके हैं। चौथी बार उनकी जो़ड़ी 'कलंक' में दिखाई देगी, जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में खत्म की है। शूटिंग खत्म करने के बाद उन्होंने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक-दूसरे के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

वरुण ने आलिया संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''पिछली रात कलंक की शूटिंग पूरी हुई। यह आलिया के साथ मेरी चौथी फिल्म है। उनके साथ काम करना हमेशा नया लगता है। फिल्म में वह बहुत शानदार हैं, लेकिन एक काम वह जो बहुत अच्छा कर रही हैं- वह यह है कि वह दौड़ बहुत अच्छा रही हैं और मुझे उनपर गर्व है। उन्हें पता है कि वह मेरी फेवरेट हैं, लेकिन शनाया, काव्या, वैदही और... इंतज़ार करिए। जैसे मेरे होश उड़ गए थे, वैसे आपके भी उड़ जाएंगे। फैंस, हम आपके लिए बहुत मेहनत करते हैं, जिससे आप निराश न हो और आशा करता हूं कि आप निराश नहीं होते होंगे। आदि,सोना, माधुरी मैडम और संजू सर के साथ पहली बार काम करना बहुत अच्छा रहा। करण जौहर और साजिद सर बहुत अच्छे बॉस हैं। हमारी सबसे बड़ी फिल्म और मेरे सबसे मुश्किल रोल के लिए तैयार हो जाइए।''

वरुण का पोस्ट पढ़ आलिया भी इमोशनल हो गईं। उन्होंने भी वही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''वरुण के लिए कलंक की शूटिंग खत्म हुई। हमारी साथ में चौथी फिल्म खत्म हुई और वह अभी भी अपनी कड़ी मेहनत और क्रेज़ी एनर्जी से मुझे आश्चर्यचकित कर देते हैं। साथ ही वह मुझे बहुत हंसाते भी हैं। मैं इंतज़ार नहीं कर सकती कि आप फिल्म में उनके रोल को देखें।''

कलंक को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और

आदित्य रॉय कपूर भी हैं। फिल्म 19 अप्रैल,2019 को रिलीज होगी।

Also Read:

Why Cheat India Movie Review: कहानी नहीं कर पाई इम्प्रेस, इमरान हाशमी ने संभाली फिल्म

'अंदाज़ अपना अपना' के रीमेक में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह-वरुण धवन, ये होगा ट्विस्ट

कैंसर से जूझ रहीं ताहिरा कश्यप ने कहा- बिना बालों के होना भी सुखद अहसास

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement