Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान के गानों में रोमांस फूंकने वाले सिंगर, आज मना रहे 67वां जन्मदिन, बड़बोलेपन ने बिगाड़ी करियर की चाल

शाहरुख खान के गानों में रोमांस फूंकने वाले सिंगर, आज मना रहे 67वां जन्मदिन, बड़बोलेपन ने बिगाड़ी करियर की चाल

बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम जानते हैं उनकी जिंदगी और करियर की कहानी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 30, 2025 06:00 am IST, Updated : Oct 30, 2025 06:00 am IST
Abhijit Bhattacharya- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ABHIJEETBHATTACHARYA अभिजीत भट्टाचार्य

बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य आज 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुपरस्टार सिंगर अभिजीत ने अभी तक बॉलीवुड को दर्जनों गाने दिए हैं। 90 के दशक में शाहरुख खान का रोमांस जब फिल्मों में चरम पर था तो अभिजीत ही उनकी फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दिया करते थे। अभिजीत को ही शाहरुख खान को रोमांटिक हीरो के तौर पर स्टेब्लिश करने का श्रेय जाता है। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं अभिजीत भट्टाचार्ज की जिंदगी और करियर की कहानी। 

बड़बोलेपन ने बिगाड़ा करियर?

करीब दस साल तक बॉलीवुड संगीत की दुनिया में राज करने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने शानदार सुरों से दर्शकों का दिल जीत लिया था। लेकिन अपने तीखे बयानों और विवादों के कारण उन्होंने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह खो दी। अभिजीत ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म मुझे इंसान चाहिए से की थी। शुरुआती दौर में उन्होंने दादामुनी, आनंद और आनंद, विक्रम, गुरुदक्षिणा और प्रतिकार जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी। हालांकि, उनका असली सुनहरा दौर 90 के दशक में आया, जब उन्होंने शाहरुख खान के लिए दर्जनों सुपरहिट गाने गाए और किंग खान की रोमांटिक इमेज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उस दौर में अभिजीत शाहरुख की आवाज बन चुके थे। लेकिन वक्त के साथ हालात बदल गए। अभिजीत का बेबाक और विवादित रवैया उनके करियर पर भारी पड़ गया। उन्होंने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक कई बड़े सितारों से पंगा लिया।

‘ओम शांति ओम’ विवाद बना टर्निंग पॉइंट

साल 2007 में अभिजीत ने फिल्म ओम शांति ओम के लिए एक गाना गाया, लेकिन जब उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया तो उन्होंने शाहरुख खान पर खुलकर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड सिंगर्स और ऑटोट्यून ट्रेंड की आलोचना भी की। उनके बयानों के चलते इंडस्ट्री उनसे दूर होती गई।2010 के बाद अभिजीत को फिल्मों में गाने के मौके बहुत कम मिलने लगे। 2011 में उन्हें केवल दो फिल्मों में गाने का मौका मिला। 2012 में कोई फिल्म नहीं मिली। 2013 में तीन फिल्मों में गाए। 2014 में सिर्फ एक फिल्म में गाना मिला। इसके बाद चार साल तक उन्हें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला। 2018 में मात्र एक फिल्म में उन्होंने गाना गाया और 2020 में आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म के लिए अपनी आवाज दी।

अभिजीत के अब तक बेस्ट 5 गाने

तौबा तुम्हारे ये इशारे (चलते चलते): प्यार और भावनाओं से सराबोर, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया यह दिल को छू लेने वाला गाना। यह गाना दो ऐसे लोगों के भावनात्मक सफर को खूबसूरती से दर्शाता है जो एक-दूसरे के लिए गहरी भावनाओं से भरे हैं। अभिजीत के गायन ने उन्हें 2004 में ज़ी सिने अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष) के लिए नामांकित किया था।

चांद तारे तोड़ लाऊ (यस बॉस): यस बॉस का एक और अनमोल गीत, जतिन-ललित द्वारा रचित और जावेद अख्तर द्वारा रचित इस मधुर गीत में शाहरुख खान और जूही चावला ने अभिनय किया है। इसका रोमांटिक आकर्षण इसे एक सदाबहार पसंदीदा गीत बनाता है जिसे प्रशंसक बार-बार सुनना पसंद करते हैं।

वादा रहा सनम (खिलाड़ी): 1992 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'खिलाड़ी' का गाना 'वादा रहा सनम' अलका याग्निक और अभिजीत का एक खूबसूरत युगल गीत है। प्रतिष्ठित जोड़ी जतिन-ललित की रचना अक्षय कुमार और आयशा जुल्का के बीच की केमिस्ट्री को पूरी तरह से पूरक करती है, जो इसे हमेशा के लिए क्लासिक बना देती है।

तुम्हें जो मैंने देखा (मैं हूं ना): हम शाहरुख खान और सुष्मिता सेन अभिनीत 2004 की फिल्म 'मैं हूं ना' के इस ग्रूवी ट्रैक को कैसे भूल सकते हैं! अनु मलिक द्वारा रचित, इसमें अभिजीत और श्रेया घोषाल के मंत्रमुग्ध कर देने वाले गायन का जादुई संयोजन था। तुम्हें जो मैंने देखा आज भी पसंदीदा बना हुआ है।

तुम दिल की धड़कन में (धड़कन): अभिजीत भट्टाचार्य का यह क्लासिक रोमांटिक गीत अपने हृदयस्पर्शी गीतों और भावपूर्ण धुन के लिए मनाया जाता है। नदीम-श्रवण द्वारा रचित और अलका याग्निक द्वारा प्रस्तुत यह गीत, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी हैं, प्रेम और लालसा का सार प्रस्तुत करता है, जो इसे अविस्मरणीय बनाता है।

ये भी पढ़ें- BB 19: पहले कुनिका और फिर फरहाना, कप्तानी के जहरीले फेर में उलझे मृदुल तिवारी, बहा दी आंसुओं की नदी

झूम शराबी गाने में जमी अजय देवगन और हनी सिंह की जुगलबंदी, रिलीज हुआ नया वीडियो 

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement