Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बाहुबली: द बिगिनिंग' को हुए 10 साल तो मेकर्स ने ट्विस्ट के साथ दिया सरप्राइज, बता दी 'बाहुबली: द एपिक' की रिलीज डेट

'बाहुबली: द बिगिनिंग' को हुए 10 साल तो मेकर्स ने ट्विस्ट के साथ दिया सरप्राइज, बता दी 'बाहुबली: द एपिक' की रिलीज डेट

'बाहुबली: द बिगिनिंग' को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। मेकर्स ने 'बाहुबली: द एपिक' का ऐलान कर दिया है। जानें ये कब रिलीज होगी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 10, 2025 03:02 pm IST, Updated : Jul 10, 2025 03:02 pm IST
bahubali- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM प्रभास।

साल 2015 में भारतीय सिनेमा में एक बड़ा बदलाव आया जब 'बाहुबली: द बिगिनिंग' फिल्म आई। यह एक ऐसी जबरदस्त एक्शन फिल्म थी जिसने सिनेमा की सोच को ही बदल दिया और पूरे देश में एक नई पहचान बना ली। अब दस साल बाद ये फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है, लेकिन इस बार एक बड़ा ट्विस्ट है। दोनों भागों को मिलाकर इस बार इसे रिलीज किया जाएगा। बाहुबली फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस बार इसका अंदाज पहले से भी धांसू होगा। ये फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को आ रही है ।

फिर बड़े पर्दे पर आएगी बाहुबली की कहानी

इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए मेकर्स ने 'बाहुबली: द एपिक' के बड़े रिलीज का ऐलान किया है। इस बार फैंस को दोनों भागों को एक साथ देखने का मौका मिलेगा, वो भी वहीं जहां इसका असली मजा है यानी सिनेमा हॉल में। इस ऐलान को निर्देशक एस. एस. राजामौली ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। उनके साथ-साथ फिल्म के बाकी मेकर्स ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर यह खबर पोस्ट की है। उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।

क्या बोले राजामौली?

निर्देशक एस. एस. राजामौली ने पोस्ट में लिखा, 'बाहुबली...कई सफर की शुरुआत, बेशुमार यादें और कभी न खत्म होने वाली प्रेरणा। 10 साल हो गए। इस खास मौके को मना रहे हैं बाहुबली द एपिक के साथ, दोनों भागों को मिलाकर एक फिल्म के रूप में। दुनियाभर के सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी।' इस ऐलान के सोशल मीडिया पर आते ही फैंस उत्साहित हो गए हैं।

यहां देखें पोस्ट

फिल्म में नजर आए थे ये सितारे

दर्शकों की सोच से भी आगे सोचने वाले निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' ने भारतीय सिनेमा में नई पहचान बनाई। इसकी शानदार कहानी, दमदार किरदार, जबरदस्त संगीत और भावनाओं से भरे सीन ने इसे एक खास अनुभव बना दिया। इस फिल्म ने सिर्फ माहिष्मती जैसे भव्य राज्य को परदे पर नहीं दिखाया, बल्कि हमें एक जबरदस्त स्टारकास्ट भी दी जैसे प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन, सत्यराज और नासर, जिनके रोल आज भी लोगों को याद हैं।

खड़ा हुआ था ये सवाल

इस फिल्म ने पूरे देश में एक जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था, और एक सवाल हर किसी की जुबान पर था 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' यह सवाल सिर्फ एक डायलॉग नहीं, बल्कि पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया और इसी ने दूसरी फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न के लिए इतिहास रचने की ज़मीन तैयार की। इस फिल्म को कई नेशनल अवॉर्ड्स मिले, जिनमें बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स शामिल हैं। भारतीय सिनेमा में इसका एक खास मुकाम है। यह आज भी तेलुगु की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और इसकी हिंदी डब्ड वर्जन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डब्ड हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाए हुए है। दस साल बाद भी बाहुबली: द बिगिनिंग की विरासत जिंदा है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement