एसएस राजामौली की बाहुबली भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। प्रभास स्टारर इस फिल्म के दो भाग थे, बाहुबली और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन। अब, एसएस राजामौली इन फिल्मों को एक भव्य संस्करण में सिनेमाघरों में वापस लाने की योजना बना रहे हैं। राजामौली इस गाथा को बाहुबली: द एपिक के नाम से रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें दोनों फिल्में शामिल होंगी। जैसे ही निर्देशक 31 अक्टूबर को भव्य संस्करण रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने एक असामान्य बात नोटिस की है। ये फिल्में, जो पहले स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध थीं, अब वहां उपलब्ध नहीं हैं। ये फ़िल्में अब सर्च रिजल्ट में दिखाई नहीं देती हैं, और कई बार, प्लेटफ़ॉर्म पर यह संदेश दिखाई देता है, 'अरे नहीं! यह वर्तमान में आपके देश में देखने के लिए उपलब्ध नहीं है।'
फिर से सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
यह तब हुआ है जब भव्य गाथा बाहुबली: द एपिक 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म उपलब्ध नहीं होने की तस्वीरें साझा करने वाले प्रशंसकों के कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। बाहुबली: द एपिक रिलीज होने में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, ऐसे में कई लोगों का मानना है कि यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने और चर्चा का विषय बनाने की एक मार्केटिंग रणनीति है। गौरतलब है कि बाहुबली और बाहुबली 2 नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध नहीं हैं, फिर भी वे सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी फिल्में
बता दें कि बाहुबलि 10 साल पहले 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। पहले पार्ट ने रिलीज होते ही कमाल कर दिया था और बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था। फिल्म के पहले पार्ट ने 650 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। इसके 2 साल बाद बाहुबलि का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ और दर्शकों को खूब पसंद आया। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। बाहुबलि 2 ने 1 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की थी।